बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई हैं. उनके फैन्स और करीबी लोग फिलहाल सदमे में हैं. इस दिग्गज अभिनेता के परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम शशि कौशिक हैं इसके आलावा उनकी एकलौती बेटी का नाम वंशिका कौशिक हैं.
1985 में सतीश कौशिक ने की शादी
फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर लोगों को हसाने वाले सतीश कौशिक असल ज़िन्दगी में भी हंसमुख और जिंदादिल इंसान थे. उन्होंने फिल्मी करियर में खूब उपलब्धियां हासिल की लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा काफी उतार-चढ़ाव वाली रही. Satish Kaushik Net worth: जानिए अपने बच्चों के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गए सतीश कौशिक
सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि कौशिक से शादी की. जिसके एक साल बाद उन्हें भगवान के आशीर्वाद के रूप में एक बेटा मिला. जिसका नाम उन्होंने शानू कौशिक रखा था.
2 साल की उम्र में हुआ बेटा का निधन
शादी और बेटे के जन्म के बाद सतीश कौशिक को मानों दुनिया के सभी खुशी मिल गई थी लेकिन उनकी किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था और जब उनका बेटा सिर्फ दो साल का था तब उसका निधन हो गया. अपने जिगर के टुकड़े के जाने के बाद ये दिग्गज काफी टूट गया. सबसे दुखद बाद तो ये रही कि फिर उनके घर भी कभी भी किलकारी नहीं गूंजी. जानें-माने एक्टर- डायरेक्टर सतीश कौशिक इस दुनिया में नहीं रहे, 66 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
56 साल की उम्र में पिता बने सतीश कौशिक
बेटे के निधन के लगभग 25 साल बाद 56 साल की उम्र में सतीश कौशिक अपनी नीरस लाइफ में फिर रंग भरने का फैसला किया और सेरेगेसी तकनीक की मदद से वह एक बेटी के पिता बने. 2012 में सतीश और उनकी शशि कौशिक एक बार फिर माता-पिता बने और उन्हें एक बेटी का आशीर्वाद मिला. जिसका नाम उन्होंने वंशिका कौशिक रखा. लेकिन अब वह अपनी पत्नी और बेटी को हमेशा के लिए अकेले छोड़कर चले गए हैं.