भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. मैच की शुरुआत से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए मैदान में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और लगभग डेढ़ घंटें तक मैच देखा.
प्रधानमंत्री से मिले सभी खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया और भारत के प्रधानमंत्री जैसे स्टेडियम में पहुंचे वैसे ही दोनों टीम के कप्तानों ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की मुलाकात प्रधानमंत्री से कराई . जिसके बाद पीएम ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें मैच के लिए शुभकामनाएं दी.
Incredible moments 👏👏
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese take a lap of honour at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad@narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS | @GCAMotera pic.twitter.com/OqvNFzG9MD
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
इससे पहले दोनों पीएम फ्रेंडशिप हॉल ऑफ फेम में गए. जहां भारत के पूर्व कोच और कमेंट्रेटर रवि शास्त्री ने दोनों की मेजबानी की और उन्हें हॉल ऑफ फेम और भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के बारे में काफी जानकारी दी. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा को और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी. जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी
A special welcome & special handshakes! 👏
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese meet #TeamIndia & Australia respectively. @narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/kFZsEO1H12
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
स्टेडियम में पहुँचने के बाद दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री गोल्फ कार्ट में मैदान का चक्कर लगाया और वहां मौजूद सभी दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and The Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese have arrived at the stadium! @narendramodi | @PMOIndia | @AlboMP | #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/5bijT2ENJ5
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब सुबह साढ़े 8 बजे नरेंद्र मोदी मोटेरा स्टेडियम पहुंचे. जहां उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले से मौजूद थे.