होली के अगले दिन फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई हैं. दरअसल हिंदी सिनेमा के जानें-माने एक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका गुरुग्राम में निधन हुआ. अपनी फिल्मों से करोड़ो फैन्स को हसाने वाला ये दिग्गज एक्टर अब जातें-जाते सभी को रुला गया हैं.
सतीश कौशिक अपने पीछे पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका कौशिक को छोड़ गए हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम ये जानेगे कि सतीश अपने बच्चों के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं. जानें-माने एक्टर- डायरेक्टर सतीश कौशिक इस दुनिया में नहीं रहे, 66 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
सतीश कौशिक की नेट वर्थ
4 दशकों तक लोगों का मनोरंजन करने वाले सतीश कौशिक ने बतौर एक्टर डेब्यू किया था हालाँकि फिर उन्होंने बतौर डायरेक्टर भी खूब लोकप्रियता हासिल की. मीडिया रिपोर्ट्स की माने वह लगभग 40 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे. उन्होंने ये संपत्ति अपने फिल्मी करियर से जमा की थी जोकि अब वह अपनी पत्नी और बेटी के लिए छोड़ गए हैं.
एक्टिंग के दुनिया के दिग्गज सतीश कौशिक का जन्म साल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था हालंकि उन्होंने शुरूआती पढाई दिल्ली के करोल बाग से की. इसके बाद साल 1972 में दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित करोड़ीमल कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से से एक्टिंग के गुण सिखने वाले सतीश ने बॉलीवुड में डेब्यू से पहले काफी संघर्ष किया था. Satish Kaushik: एक दिन पहले धूमधाम से मनाई थी सतीश कैशिक ने आखिरी होली, वायरल हो रही फोटोज
मुंबई में होगा अंतिम संस्कार
सतीश कौशिक ने गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में आखिरी सास ली. बताया जा रहा हैं कि उनके शव को पोस्ट माटम के लिए दिल्ली के दीन दयाल हॉस्पिटल लाया गया हैं. इसके बाद उनके शव को मुंबई भेजा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोपहर 3 बजे तक उनका शव मुंबई पहुँच जाएगा. फिर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.