अपनी जबरदस्त कॉमेडी से फैन्स के दिलों पर राज करने वाले मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से 66 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में मातम पसर गया हैं. दरअसल फैन्स इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे लोगों को हसाने वाले ये शख्स चुपचाप इस दुनिया से चला गया. सोशल मीडिया नेता, अभिनेता से लेकर खेल जगत के बड़े-बड़े सेलेब्स इस दिवंगत हस्ती को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अनिल कपूर की ‘Mr India’ में दिखाई दिए 3 बच्चें आज बन चुके हैं सुपरस्टार, आपने पहचाना?
सतीश कौशिक के सबसे करीब और पुराने दोस्तों में से एक अनुपम खेर सदमे में हैं और उन्होंने ट्विटर के जरिए इस दिग्गज एक्टर को श्रद्धांजलि दी हैं. अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के साथ अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की और लिखा,
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
“जानता हूँ ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश! ओम् शांति!.” जानिए अब कहाँ हैं ‘तेरे नाम’ में सलमान खान का दोस्त बना ये एक्टर… बदल गया पूरा लुक
एक और उत्कृष्ट मंच/पर्दे का सितारा बुझ गया. सतीश कौशिक जी अब हमारे मध्य नहीं रहे. परमेश्वर उनकी आत्मा को सद्गति दें. बहुत अच्छे कलाकार थे. कुछ ही दिन पहले मुम्बई एयरपोर्ट के #Lounge प्रतीक्षा गृह में इतने प्रेम वात्सल्य से मिले #SonuNigam #Tabu @satishkaushik2 #KumarTaurani pic.twitter.com/ecFffQ6FpX
— Kailash Kher (@Kailashkher) March 9, 2023
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने भी सतीश के लिए एक बेहद भावुक ट्वीट करते हुए लिखा, “एक और उत्कृष्ट मंच/पर्दे का सितारा बुझ गया. सतीश कौशिक जी अब हमारे मध्य नहीं रहे. परमेश्वर उनकी आत्मा को सद्गति दें. बहुत अच्छे कलाकार थे. कुछ ही दिन पहले मुम्बई एयरपोर्ट के #Lounge प्रतीक्षा गृह में इतने प्रेम वात्सल्य से मिले.”