हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. उनके सबसे करीबी दोस्त में से एक अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्ठी की थी. इसी बीच अनुपम खेर का एक और बड़ा ब्यान सामने आया हैं. उन्होंने बताया हैं कि दिल का दौरा पड़ने से पहले उन्हें बेचैनी हुई थी. अनुपम ने बताया कि सतीश को हॉस्पिटल ले जाते वक्त ही दिल का दौरा पड़ गया था.
अनुपम ने इस बात की भी पुष्टि की कि सतीश दिल्ली में थे और उन्हें बैचेनी हुई. जिसके बाद उन्होंने ड्राईवर को हॉस्पिटल चलने को कहा था रास्ते में ही उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया. अनुपम खेर ने पीटीआई को बताया, “सतीश कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, इस दौरान उन्हें बेचैनी होने लगी. वह असहज काफी महसूस कर रहे थे और उन्होंने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा और रास्ते में रात करीब एक बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा.” सतीश कौशिक को लगा था बेटे की मौत का सदमा, 56 साल की उम्र में फिर बने पिता.. देखें परिवार की खूबसूरत फोटोज
इससे पहले सुबह अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के साथ एक फोटो शेयर करते हुए नम आँखों से उनके निधन की पुष्ठी की थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
“जानता हूँ ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश! ओम् शांति!.” जानें-माने एक्टर- डायरेक्टर सतीश कौशिक इस दुनिया में नहीं रहे, 66 साल की उम्र में ली आखिरी सांस