युवराज सिंह सिमित ओवर क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. बाए हाथ का ये तूफानी बल्लेबाज अपने करियर के दौरान गगनचुंबी छक्के लगाने के लिए मशहूर था. दिलचस्प बात ये हैं कि क्रिकेट से संन्यास के बाद वह अपने परिवार के साथ मुंबई की एक गगनचुंबी ईमारत में ही रहती हैं. जी हाँ ये एकदम सच हैं. दरअसल वह मुंबई की एक ईमारत की 29वीं मंजिल पर रहते हैं.
युवराज सिंह अपने साथी क्रिकेटर रहे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पडोसी हैं. युवी का 16000 स्क्वॉयर फीट का घर मुंबई के वर्ली स्थित ओमकार टॉवर्स के 29वें फ्लोर पर है. इसी बिल्डिंग के 35वें फ्लोर पर विराट-अनुष्का भी रहते हैं. मीडिया की मानें तो युवी ने ये अपार्टमेंट साल 2013 में 64 करोड़ में खरीदा था, जिसकी कीमत अब लगभग 70 करोड़ के आसपास हैं. युवराज सिंह की सौतेली बहन है बेहद ग्लैरमस, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर
युवराज सिंह के घर के अंदर की बात करें तो घर में शानदार लिविंग रूम, विश्व स्तरीय मोनोक्रोम किचन और जबदस्त फर्नीचर वाले कमरे हैं. युवी के घर में ब्राउन, क्रीम और व्हाइट कलर के शेड्स हैं. इतना ही नहीं उनके साथ देश-विदेश से मंगवाई गई कई बेहद खूबसूरत पेंटिंग्स भी हैं जोकि घर की सुन्दरता में चार चाँद लगाते हैं.
युवराज सिंह एक स्पोर्ट्समैन हैं ऐसे में इसके उन्होंने अपने अपार्टमेंट में एक बेहद खास गेमिंग जोन भी बनाया हुआ हैं जहां वह अक्सर गेम खेलते हुए नजर आते रहते हैं.
घर में एक बेहद खास शेल्फ भी हैं. जिसमे युवराज सिंह द्वारा जीते गए अवॉर्ड्स रखे हुए हैं. इस एक्ट्रेस संग जहीर खान की बेडरूम फोटो हुई लीक, युवराज सिंह का आया रिएक्शन
युवराज सिंह के घर की एक बेहद खास बात ये भी हैं कि उनके घर से अरब सागर का बेहद खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलता हैं. बता दे युवी ने साल 2016 में हेजल कीच से शादी की थी और वर्तमान में वह एक बेटी के पिता भी हैं.