टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके हैं लेकिन फिर भी वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं. युवराज सिंह भारतीय टीम के खिलाड़ी है यह तो सभी जानते हैं, लेकिन आज हम उनकी बहन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती है.

यहां तक कि उनके पिता योगराज सिंह के बारे में भी सभी लोग जानते हैं. आपको बता दें युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने दो शादियां की हैं और दूसरी शादी से उनके दो बच्चे हैं. जिनमें से एक बेटी का नाम अमरजोत कौर है और वह एक टेनिस प्लेयर हैं. इस हिसाब से अमरजोत कौर युवराज सिंह की सौतेली बहन हुई. योगराज सिंह ने युवराज सिंह की मां शबनम को तलाक देकर पंजाबी एक्ट्रेस नीना बुंदेल से शादी की थी और अमरजोत कौर उन्हीं की बेटी है. इस प्रकार अमरजोत युवराज सिंह की सौतेली बहन लगती है.

रिश्ते में भले ही अमरजोत कौर युवराज सिंह की सौतेली बहन लगती हो लेकिन उनके बीच सगे भाई बहन जैसी बॉन्डिंग है. यहां तक कि युवराज सिंह और अमरजोत और एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं. अमरजोत कौर के अलावा युवराज सिंह के सौतेला भाई भी है, जिसका नाम विक्टर है.

योगराज सिंह और नीना बुंदेल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम विक्टर और अमरजोत कौर हैं. योगराज सिंह ने युवराज की मां शबनम को तलाक दे दिया था और उसके बाद नीना बुंदेल से शादी कर के वह अमेरिका शिफ्ट हो गए थे. इसके बाद वह अपनी दूसरी बीवी और बच्चों के साथ कई साल तक अमेरिका में ही रहे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमरजोत कौर एक टेनिस प्लेयर हैं और वह टेनिस फील्ड में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं. अमरजोत दिखने में काफी खूबसूरत और बोल्ड फिगर की मालकिन है. यहाँ तक कि उनकी बोल्डनेस के सामने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की खूबसूरती भी फीकी पड़ जाती है. उनके भाई विक्टर पिता योगराज की तरह ही एक्टर है. लेकिन हॉलीवुड में करियर बनाने का उनका सपना पूरा नहीं हो पाया है. फिलहाल वह पंजाबी इंडस्ट्री में ही काम कर रहे है.

पंजाबी एक्टर योगराज सिंह ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी अमरजोत टेनिस खेलती है और इसे ही अपना प्रोफेशन बनाना चाहती है. आपको बता दें कि युवराज सिंह को भी बचपन से टेनिस खेलने का शौक था, लेकिन पिता की जिद के कारण वह क्रिकेटर बन गए. दरअसल कई बार युवराज सिंह अपनी बहन अमरजोत कौर के साथ टेनिस खेलते हुए दिखाई देते है.