सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जो कुछ ही मिनटों में किसी को भी स्टार बना सकता हैं. हालंकि जब सोशल मीडिया किसी के खिलाफ जाता हैं तो सब बर्बाद भी हो जाता हैं. साल 2021 में एक मूंगफली बेचने वाले भुवन बादायकर कच्चा बादाम गाना गाकर रातोंरात स्टार बन गए थे. दरअसल भुवन द्वारा गया हुआ कच्चा बादाम गाना इतना फेमस हो गया था कि वह लाइमलाइट में आ गए थे. लेकिन अब खबर ये आ रही हैं कि पैसों की धोखाघड़ी के चलते उनके आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई हैं.
भुवन बादायकर के साथ हुई धोखाघड़ी
भुवन बादायकर ने बांग्ला आजतक के साथ अपनी खराब स्थिति के बारे में खुलकर बात की हैं. उसने बताया कि उनके साथ पैसों के कारण ठगी हुई है. भुवन ने ये भी बताया है कि मेरे साथ 3 लाख रुपये को लेकर हेरफेर हुआ. गोपाल नाम के एक शख्स ने मुझे 3 लाख रुपये दिए और कहा कि वह यूट्यूब पर उनका गाना ‘कच्चा बादाम’ को चलाएगा. इसके बाद मुझे अपने ही गाने को लेकर काफी कॉपीराइट्स क्लेम आने शुरू हो गए. दरअसल उस शख्स ने धोखे से मेरे गाने के राइट्स खरीद लिए अब किसी भी शो में मुझे नहीं बुलाया जाता हैं और न ही मेरे किसी गाने को यूट्यूब पर चलाया जा सकता है. कच्चा बादाम गर्ल का 14 मिनट का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, देखें
खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे भुवन बादायकर ने आगे ये भी बताया है कि वह अनपढ़ हैं. इस चीज का फायदा गोपाल नाम के शख्स ने उठाया और धोखाधडी की. जिसके कारण अब कमाई के सारे रास्ते बंद हो गए हैं.
अपने साथ हुई धोखाधड़ी की कहानी बताने के दौरान भुवन बादायकर फूट-फूटकर रोने लगे. एक समय ऐसा था जब कच्चा बादाम गाने के कारण अवह रातोंरात स्टार बन गए थे लेकिन अब इसी गाने के चलते भुवन बादायकर को अब खाने की भी किल्लत हो रही है. जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं ‘कच्चा बादाम’ फेम भुबन बड्याकर