इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) स्टार राहुल तेवतिया ने भारत के लिए इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं लेकिन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए खूब नाम कमाया हैं.
ऑलराउंडर राहुल तेवतिया सबसे पहले लाइमलाइट में तब आए थे जब उन्होंने पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल के एक ही ओवर में पांच चक्के जड़े थे. उनकी इस पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने 224 रनों का विशाल लक्ष्य भी हासिल कर लिया था.
View this post on Instagram
राहुल तेवतिया के क्रिकेटिंग करियर के बारें में तो सभी जानते होंगे लेकिन बेहद कम लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बता होगा. आज इस लेख में हम तेवतिया की पत्नी और परिवार के बारे में जानेगे. जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया ने रिधि पन्नू से की शादी
राहुल तेवतिया ने साल 2021 में अपने बचपन की दोस्त रिधि पन्नू से शादी की. उनकी पत्नी पेशे एक हाउसवाइफ हैं.साल 2022 में राहुल तेवतिया गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और इस दौरान उनकी पत्नी रिधि अपने पति के हौसलाअफजाई के लिए स्टेडियम में आती थी.
राहुल और रिधि की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस दौरान मिसेज तेवतिया की खूबसूरती देखकर ज्यादातर लोग उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री समझते हैं. बीतें साल वह गुजरात टाइटंस की एक मैच के दौरान अपने पति की टीम की जर्सी में दिखाई दी थी.
29 साल के राहुल तेवतिया ने साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू किया था. इस मैच में उनकी बैटिंग तो नहीं आई थी लेकिन उनकी टीम ने मैच 10 रनों से जीता था. इस दुनिया में नहीं रही डेविड मिलर की बेटी… ये बीमारी बनी निधन का कारण
तेवतिया ने अब तक अपने आईपीएल करियर में खेले 64 मैचों की 46 पारियों में 25.45 की औसत और 130 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 738 रन बनाये हैं. बल्लेबाजी की आलावा गेंदबाजी में उन्होंने 50 पारियों में 8 से कम की इकोनॉमिक दर से 32 विकेट अपने नाम किए हैं.