जानें-माने YouTuber Armaan Malik और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक 26 अप्रैल(बुधवार) को जुड़वा बच्चों के परेंट्स बन गए हैं. यूट्यूबर ने खुद ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसी बीच उनके फैन्स बच्चें की पहली झलक के लिए बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं और इस कपल को लगातार बधाई भी दे रहे हैं. बता दे अरमान और पायल ने साल 2011 में शादी की और उनका एक बेटा भी हैं, जिसका नाम चिरायु मलिक है.
YouTuber Armaan Malik बने जुड़वां बच्चों के पिता

मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक ने हाल ही खुलासा किया था कि उनकी पत्नी जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं और इसी बीच मंगलवार को उन्होंने अपने फैन्स के लिए अस्पताल से एक फोटो शेयर की. जिसमें पायल बेड पर लेटी हुई दिखाई आ रही हैं. फोटो पायल के करीब अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका भी बैठी हैं. इसके आलावा अरमान और उनका बड़ा बेटा चिरायु भी पायल के बेड के पास खड़े हैं.
अरमान ने ये तो खुलासा कर दिया हैं कि जुड़वां बच्चों का जन्म हो गया हैं हालंकि लड़का हुआ हैं या लड़की इसके बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं लेकिन फैन्स लगातार इसे लेकर अनुमान लगा रहे हैं. ALSO READ : Arman Malik: डिलीवरी से पहले अरमान मलिक और पायल के लिए आई बुरी खबर, घरवालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
View this post on Instagram
बता दे पायल की डिलीवरी डेट 20 अप्रैल को होनी थी लेकिन कपल ने किसी कारण से डिलीवरी को कैंसिल कर दिया हैं. दरअसल कृतिका ने शेयर भी किया था कि उस दिन पड़ने वाले शुभ त्योहारों के कारण पायल 22 अप्रैल(रविवार) को सी-सेक्शन के बारे में विचार कर रही हैं.
डिलीवरी से पहले परेशानियों से जूझती रही YouTuber Armaan Malik की पत्नी पायल

पायल ने अब जुड़वां बच्चों को जन्म दे दिया हैं हालाँकि इससे पहले वह गर्भावस्था के दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेट के वजन ज्यादा बढ़ जाने के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया. यहां तक अरमान के अपने एक व्लॉग में ये भी बताया था कि एक डॉक्टर ने पायल को एक नेबुलाइज़र का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. ALSO READ : घर में दो बीवियां हैं प्रेग्नेंट और अरमान मलिक घर में तीसरी ले आए… जानिए फिर क्या हुआ