Arman Malik : जानें-माने यूट्यूबर अरमान मलिक के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली हैं. दरअसल उनकी पहली पत्नी पायल जल्द ही मां बनने वाली हैं. हालंकि खबर ये आ रही हैं कि उनकी डिलीवरी में कुछ दिक्कतें आ रही हैं. बताया जा रहा हैं कि पायल लगातार दर्द से परेशान हैं और उन्हें बार-बार हॉस्पिटल में चेकअप के लिए ले जाया जा रहा हैं.

दरअसल सिर्फ पायल ही नहीं बल्कि अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका भी कुछ दिनों पहले ही मां बनी हैं. कृतिका ने बताया कि उनकी डिलीवरी के बाद उनके टांकों के नीचे सूजन आ गई है. जिसके कारण वह डॉक्टर के पास गई थी. दरअसल पायल और कृतिका दोनों ही डॉक्टर्स के पास पहुंचीं और अपना-अपना चेकअप कराया. इस दौरान ये बात निकलर सामने आई कि पल्स रेट काफी बढ़ी हुई हैं और उनका ब्लड प्रेशर भी काफी बढ़ा हुआ है, जोकि इस नहीं होना चाहिए. ALSO READ: गोद भराई रस्म में कियारा आडवाणी के जैसा लहंगा पहन अरमान मलिक की दोनों पत्नियों में लूटी महफिल, देखें फोटोज
Arman Malik की पहली पत्नी पायल ने दिया अपना हेल्थ अपडेट
बता दे पायल जल्द ही जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं. उन्होंने अपनी हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा, “एक तो मेरा एलएफटी होगा, क्योंकि मेरे शरीर में काफी ईचिंग है, दूसरा मेरी पल्स रेट काफी बढ़ी हुई हैं, जोकि इस स्थिति में नहीं होनी चाहिए. इसके आलावा उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ हैं.”
पायल के आलावा अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने कहा, “हम लोग अब बार-बार अस्पताल आकर परेशान हो चुके हैं. पायल की एलएफटी की रिपोर्ट्स कल आएंगी, अगर रिपोर्ट्स में कुछ भी गड़बड़ आती है तो हम लोग जल्द ही डिलीवरी करवाएंगे.अगर रिपोर्ट्स नॉर्मल आती है तो जितना समय रुकना चाहिए हम डिलीवरी का इंतज़ार करेंगे. यहाँ तक कि प्रीटर्म बेबी को भी फिर नर्सरी में रहना पड़ेगा. यही कारण हैं कि हम पायल को बार-बार समझा रहे हैं कि तू टेंशन मत ले सिर्फ खाना खाने के लिए उठ, वरना उठ ही मत.” ALSO READ: घर में दो बीवियां हैं प्रेग्नेंट और अरमान मलिक घर में तीसरी ले आए… जानिए फिर क्या हुआ