Net Worth Krushna Abhishek : बॉलीवुड एक्टर कृष्णा अभिषेक देश के सबसे फेमस कॉमेडियन माने जाते हैं. इस दमदार अभिनेता ने कई बॉलीवुड में काम किया हैं लेकिन उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता ‘द कपिल शर्मा शो’ से मिली. इन सब के बीच आज इस लेख में हम कृष्णा अभिषेक की नेट वर्थ के बारे में जानेगे.
कृष्णा अभिषेक की नेट वर्थ (Net Worth Krushna Abhishek)

कपिल शर्मा के बाद कृष्णा अभिषेक देश के सबसे फेमस कॉमेडियन माने जाते हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से खूब नाम, पैसा और शोहरत कमाई हैं. बात अगर उनकी नेट वर्थ की करें तो वह लगभग 30 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. कपिल ने अपने करियर में कई टीवी शोज किए हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह एक महीनें में लगभग 40 लाख रूपए की कमाई करते हैं.
कृष्णा अभिषेक एक फिल्म के लिए 50 से 70 लाख रूपए की फ़ीस लेते हैं जबकि टीवी शोज के एक एपिसोड के लिए उन्हें 15 से 20 लाख रूपए का भुगतान किया जाता हैं. ALSO READ: कपिल शर्मा के शो के नए सीजन से कटा कृष्णा अभिषेक का पत्ता.. जानिए वजह
कृष्णा अभिषेक का घर और कार कलेक्शन (Net Worth Krushna Abhishek)

कृष्णा अभिषेक एक ऐसे कॉमेडियन हैं जो बेहद ही लग्जरी और रॉयल लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वह मुंबई के बेहद आलीशान घर में अपनी पत्नी और जुड़वां बच्चों के साथ रहते हैं. इसके आलावा उन्होंने कुछ साल पहले कैलीफोर्निया में भी एक लग्जरी घर ख़रीदा था.
बात अगर कृष्णा अभिषेक के कार कलेक्शन की करें तो उन्होंने पास 56.21 लाख की रूपए की कीमत वाली ऑडी क्यू5, 51 लाख रूपए की ऑडी ए3 कैब्रियोलेट और 36.97 लाख रूपए की कीमत वाली मर्सीडीज-बेंज सीएलए 200 कार हैं. ALSO READ : अंबानी के एंटीलिया को टक्कर देता हैं कृष्णा अभिषेक का केलिफोर्निया वाला घर, देखें फोटो
कृष्णा अभिषेक की पर्सनल लाइफ (Net Worth Krushna Abhishek)

कृष्णा अभिषेक ने साल 2013 में अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड कश्मीरा शाह से शादी की थी. इस जोड़ी की एक बेहद दिलचस्प बात ये हैं कि कश्मीरा उम्र में कृष्णा से 11 साल बड़ी हैं. इस खूबसूरत कपल के दो जुडवा बेटे भी हैं.