Mithun Chakraborty : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहद ही दिलदार इंसान भी हैं. आज इस लेख में हम इस लीजेंड के बारे में एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते होंगे.

मिथुन चक्रवर्ती की एक बेटी भी हैं, जिसके बारे में कम हो लोगों को पता होगा कि ये बेटी उन्होंने गोद ली हुई हैं. मिथुन की ये बेटी विदेश में पढ़ती हैं. ALSO READ : मिथुन चक्रवर्ती की बहू हॉटनेस में देती हैं मलाइका अरोड़ा को कड़ी टक्कर, देखे फोटो
Mithun Chakraborty ने बेटी ली गोद

दरअसल मिथुन ने एक बार बंगाली न्यूपेपर में खबर पढ़ी कि एक बच्ची कूड़े के ढेर में पढ़ी मिली. खबर पढ़कर इस दिग्गज का दिल दहल गया. इसके बाद मिथुन ने बिना किसी देरी के इस लड़की को गोद लेने के फैसला कर लिया.
बताया जाता हैं कि लड़की गोद लेने के फैसले के बारे में उन्होंने सबसे पहले अपनी पत्नी योगिता बाली को बताया था. जिसके बाद दोनों ने ख़ुशी-ख़ुशी बेटी को गोद लिया और उसका नाम दिशानी रख दिया.

मिथुन चक्रवर्ती के 4 बच्चें हैं और दिशानी चारों बच्चों में सबसे लाड़ली बेटी हैं. दरअसल मिथुन और योगिता के 3 बेटे हैं और दिशानी के रूप में एक बेटी मिलने के बाद उनका परिवार कम्पलीट हो गया. ALSO READ : देखिए अब कैसी दिखती हैं मिथुन की ऑनस्क्रीन पत्नी.. ट्रांसफॉर्मेशन देख जाएंगे होश
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मिथुन चक्रवर्ती अपनी बेटी दिशानी के सबसे करीब हैं. दरअसल दिशानी अब काफी बड़ी हो गई हैं और बेहद स्टाइलिश भी हो गई हैं.
विदेश में पढ़ती हैं Mithun Chakraborty की बेटी

मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी के बारे में बताया जाता हैं कि उन्होंने न्यूयॉर्क से सिनेमा की पढ़ाई की हैं और उन्होंने अब तक दो शॉर्ट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटो-वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.