बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री(Bhagyashree) ने साल 1989 में सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थी. फिल्म में उनकी मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया. बॉलीवुड एक्सपर्ट्स और फैन्स इस अदाकारा को भविष्य का सुपरस्टार मानने लगी थी लेकिन भाग्यश्री ने अपनी निजी लाइफ को फिल्मों से अधिक महत्त्व देते हुए बॉलीवुड से अलविदा कह दिया था.
‘मैंने प्यार किया’ की सफलता के बाद भाग्यश्री ने अपने बॉयफ्रेंड हिमालय दासानी से शादी कर ली थी. हालाँकि एक लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने फिर से बॉलीवुड में वापसी की और कई फ़िल्में की. ALSO READ: Bhagyashree House Photos: इस आलीशान घर की मालकिन हैं सलमान खान की हीरोइन भाग्यश्री, Inside तस्वीरें देख कहेंगे वाह घर हो तो ऐसा
समीर सोनी ने सुनाया Bhagyashree से जुड़ा मजेदार किस्सा

भाग्यश्री ने साल 2001 में अभिनेता समीर सोनी के साथ फिल्म ‘अखियों के झरोखों’ की थी. इस फिल्म के कई साल बीत जाने के बाद हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान समीर सोनी ने इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया.
समीर ने बताया कि इस फिल्म में एक रोमांटिक शूट किया जाना था. ऐसे में जब भी उनके पास जाता तो वह मुझसे पीछे हट जाती. दरअसल वह ये सीन करने में असहज थी. हम एक सुहागरात का सीन शूट कर रहे थे. फिल्म के डायरेक्टर ने चांद की रोशनी में घर की खिड़की के पास एक बेहद खूबसूरत फ्रेम सेट किया था. बता दें इस फिल्म में भाग्यश्री ने एक अंधी लड़की का बेहद शानदार किरदार निभाया था.
जब ऐसा कई बार हुआ तो मैं थोडा परेशान हो गया. लेकिन इसके बाद भाग्यश्री मुझे एक तरफ ले गईं और उनसे कहा, “समीर प्लीज इसे पर्सनली मत लो, लेकिन मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं.” ALSO READ: 53 साल की उम्र में पति संग किचन में लिप-किस करती नजर आई भाग्यश्री.. लीक हुआ विडियो
Bhagyashree का वर्कफ्रंट

भाग्यश्री के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में नजर आई थी. इसके आलावा वह कुछ दिनों पहले ‘छत्रपति’ फिल्म में भी एक अहम किरदार निभाती हुई नजर आई.