इंडियन प्रीमियर लीग( IPL 2023) में अब सिर्फ 3 ही मैच बाकि रह गए हैं. इस तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल में जगह बना चुकी हैं जबकि गुजरात, लखनऊ और मुंबई में से एक टीम फाइनल में जगह बनाएगी. इन सब के बीच आज इस लेख में हम सीजन के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्हें नीलामी में करोड़ों की कीमत पर ख़रीदा गया था लेकिन इस खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया हैं.
1) सैम करन IPL 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी

सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी हैं. इस युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी को पंजाब किंग्स की टीम ने 18.50 करोड़ रूपए खर्च करके अपनी टीम में चुना था लेकिन उन्होंने सीजन में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया. हरफनमौला खिलाड़ी ने सीजन में खेले 14 मैचों में 10 से अधिक की इकॉनोमिक दर से सिर्फ 10 विकेट लिए.
गेंदबाजी के आलावा सैम ने आईपीएल 2023 में बल्लेबाजी में भी निराशा किया और 14 पारियों में 27.60 की औसत और 135+ की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 276 रन बनाये हैं. यही कारण हैं कि फ्लॉप करोड़पति खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर हैं. ALSO READ: IPL 2023: रुतुराज या कॉनवे नहीं बल्कि कप्तान धोनी ने इस खिलाड़ी को दिया CSK की सफलता का श्रेय
2) बेन स्टोक्स ने IPL 2023 में किया निराश

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ रूपए साइन किया था. दरअसल टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि वह बल्ले और गेंद दोनों से टीम का काम आएगा लेकिन उन्होंने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया. जिसके कारण प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह तक नहीं बनी. ऑलराउंडर ने सीजन में खेले 2 मैचों में सिर्फ 15 रन बनाये हैं. जबकि में सिर्फ उन्होंने एक ओवर डाला, जहां उन्होंने 18 रन खर्च किए.
3) हैरी ब्रुक को माना जा रहा हैं IPL 2023 की खोज

इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज हैरी ब्रुक आईपीएल 2023 में आकर्षण का केंद्र थे. क्योंकि इस खिलाड़ी को सनराइजर्स की टीम ने 13 करोड़ का खर्चा करके अपनी टीम में जगह दी थी लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को करोड़ो का चूना लगा दिया. ब्रुक ने सीजन में खेले 11 मैचों में 21.11 की औसत और 123.28 की स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाये हैं.
ब्रुक की एक दिलचस्प बात ये हैं कि इस 22 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में एक शतक लगाया था. हालाँकि इसके आलावा अन्य 10 पारियों में वह सिर्फ 90 रन ही बना पाए. ऐसे में उनका टीम से बाहर होना तय हैं. ALSO READ: GT को हराकर IPL 2023 के फाइनल में पहुंची CSK, मैच में बने 7 रिकार्ड्स
4) मयंक अग्रवाल ने IPL 2023 में लगाया सिर्फ एक अर्धशतक

मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद के एक और ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे अपनी टीम को करोड़ों का चूना लगाया. भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक को नीलामी में 8.25 करोड़ रूपए में ख़रीदा गया था. लेकिन ये खिलाड़ी अपनी टीम को अच्छी शुरूआत देने में सफल नहीं हो पाया. जिसके कारण उनकी टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही. मयंक ने सीजन में खेले 14 मैचों में 27 की औसत से 270 रन बनाए. जिसमे एक अर्धशतक शामिल रहा.
5) शिवम मावी

गुजरात टाइटन्स की टीम ने शिवम मावी को 6 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन सबसे हैरानी वाली बात ये हैं कि उन्हें सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.