Nitesh Pandey Passes Away: टीवी इंडस्ट्री के लिए बीतें 2 दिन बेहद दुखद रहे हैं. आदित्य सिंह राजपूत और वैभवी उपाध्याय के बाद बुधवार सुबह अनुपमा सीरियल फेम अभिनेता नितेश पांडे का भी कार्डियक अरेस्ट से सिर्फ 51 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. फैन्स अभी आदित्य और वैभवी के निधन से सदमे से बाहर नहीं निकले थे. इतने में नितेश के निधन की खबर ने मनोरंजन जगत में हाहाकार मचा दिया हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुपमा सीरियल में धीरज कपूर का किरदार निभाने वाले नितेश को मंगलवार देर रात करीब 2 बजे नासिक पास इगतपूरी में कार्डियक अरेस्ट आया था. जिसके तुरंत बाद उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा हैं कि ये एक्टर नासिक में शूटिंग के सिलसले में गए थे. ALSO READ: Ray Stevenson Passes Away: RRR फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर रे स्टीवेन्सन का हुआ निधन
नितेश के ब्रदर-इन लॉ और निर्माता सिद्धार्थ नागर ने की मौत की पुष्ठी (Nitesh Pandey Passes Away)

ई टाइम्स की खबर के अनुसार नितेश पांडे के ब्रदर-इन लॉ और निर्माता सिद्धार्थ नागर ने निधन की पुष्ठी करते हुए बताया, “हां आपने सही सुना. मेरे ब्रदर-इन लॉ(जीजा) अब इस दुनिया में नहीं रहे. इस खबर से मेरी बहन अर्पिता पांडे सदमे में हैं. फिलहाल नितेश के पिता उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए इगतपुरी के लिए रवाना हो चुके हैं. वे दोपहर तक यहां पहुंचेगे. हम फिलहाल एकदम सुन्न हो गए हैं, हादसे के बाद मैं अर्पिता से बात भी नहीं कर पाया हूँ.” ALSO READ: Vaibhavi Upadhyaya Passed Away: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय का 32 साल की उम्र में निधन
सिद्धार्थ ने आगे बताया, “मैं भी थोड़ी देर में इगतपुरी के लिए निकला रहा हूं, फिलहाल मैं अभी ट्रेन में हूं. मैंने जब इस बारे में सुना तो मैं दिल्ली से वापसी लौट रहा था. नितेश उम्र में मुझसे बहुत छोटा था. वह बहुत जिंदादिल इंसान था और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें किसी दिल की बीमारी की हिस्ट्री थी.”
TV actor Nitesh Pandey found dead at a hotel in Igatpuri, Nashik in Maharashtra. Prima facie, the cause of death seems to be a heart attack. A Police team present at the hotel and investigation is underway. Postmortem report is awaited. Questioning of hotel staff and people close… pic.twitter.com/UIEnosnZMo
— ANI (@ANI) May 24, 2023