आईपीएल 2023 में अब प्लेऑफ की रेस तेज हो गई हैं. मौजूदा सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खूब रन बरसा रहा हैं. वर्तमान में वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालाँकि उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सीजन अब तक मिला-जुला रहा हैं. टीम ने शुरूआती 8 मैचों में से 4 जीते हैं जबकि 4 हारे हैं. इसी बीच विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक विडियो तेजी से वायरल हो रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक फैन अनुष्का शर्मा संग सेल्फी लेने के चक्कर में उनके बेहद करीब पहुँचने की कोशिश कर रहा हैं. जिससे विराट कोहली काफी भड़क जाते हैं और उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं. ALSO READ : क्या विराट कोहली के काम से खुश नहीं हैं अनुष्का? वीडियो शेयर कर कही ये बड़ी बात
बैंगलोर में रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए Virat Kohli– अनुष्का शर्मा

बता दे बेंगलुरु अनुष्का शर्मा का घर है. दरअसल बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि उनका जन्म यहीं हुआ था और उनके माता-पिता आज भी इसी शहर में रहते हैं. हाल ही में आईपीएल के लिए कोहली-अनुष्का बैंगलोर में थे. इस दौरान खूबसूरत कपल ने बेंगलुरु के एक पुराने रेस्टोरेंट में लंच के लिये गए थे. इस दौरान भीड़ ने उन्हें घेर लिया.
अनुष्का और कोहली की ये वीडियो एक फैन पेज द्वारा शेयर की गई हैं. वीडियो में पॉवर कपल रेस्टोरेंट से बाहर आ रहे हैं और भीड़ ने उन्हें चारो तरफ से घेरा हुआ हैं. इसी बीच एक फैन ने सेल्फी लेने के लिए अनुष्का के काफी करीब जाने की कोशिश की तो विराट अपना आपा खो बैठे. जिसके बाद कोहली ने उस शख्स को फटकार लगायी और उसे सेल्फी लेने से रोका और फिर अनुष्का शर्मा कार में बैठ गईं. ALSO READ : 10 में से 9 लोग नहीं पहचान पाएंगे Virat Kohli के साथ नजर आ रहा ये लड़का कौन हैं?
देखें Virat Kohli और अनुष्का शर्मा की वीडियो :-
Virat Kohli got mobbed in Bengaluru 😆❤️🔥 after lunch date with Anushka nd family . pic.twitter.com/JYHNtDaYMo
— “ (@KohlifiedGal) April 22, 2023
बता दे अनुष्का शर्मा आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और उनकी हौसलाअफजाई के लिए स्टेडियम में आती रहती हैं. सबसे अच्छी बात ये हैं कि कोहली बेहद शानदार फॉर्म में हैं और अब तक खेले 8 मैचों में 5 अर्द्धशतकों की मदद से 333 रन बनाए हैं.