Krushna Abhishek: कृष्णा अभिषेक एक बेहद दमदार मजेदार कॉमेडियन हैं. उन्होंने अपने करियर में कई कॉमेडी सीरियल किए हैं लेकिन द कपिल शर्मा शो से उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता मिली थी. लेकिन फिर भी उन्होंने पिछले साल इस शो से दूरियां बना ली थी. हालाँकि अब उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया हैं और उन्होंने शो से फिर से वापसी कर ली हैं.
शो का एक प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमे कृष्णा ने एक बड़ा राज खोलते हुए बताया कि उसका ब्रेनवॉश कर दिया था.
Krushna Abhishek ने की कपिल शर्मा शो में वापसी

सोनी टीवी के अधिकरिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया हैं. जिसमे कृष्णा अपने सपना के करेक्टर में नजर आ रहे हैं. वीडियो कृष्णा उर्फ़ सपना ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि ‘इतना मिस किया आप लोग हमें और मेरे को बुलाया भी नहीं.’ इतना कहने के बाद होस्ट कपिल शर्मा सपना के पास जाते हैं और कहते हैं, ‘अरे मैंने तुमको बुलाया था लेकिन तुम खुद ही नहीं आ रही थी. कहां थी तुम?’. इसके जवाब में कृष्णा ऐसा जवाब देते हैं, जिसे सुनकर सभी की हंसी छूट जाती हैं. ALSO READ : द कपिल शर्मा शो में हुई Krushna Abhishek की वापसी, जोरदार तालियों से गूंज उठा स्टेज, VIDEO वायरल
Krushna Abhishek का हुआ ब्रेनवॉश?

कपिल के सवाल का जवाब देते हुए सपना कहती हैं कि ‘मैं तो आ जाती कप्पू, लेकिन उसने मेरा ब्रेनवॉश कर दिया था.’ फिर कपिल कहते हैं कि किसने तुम्हारा ब्रेनवॉश किया?. इसके जवाब में सपना कहती हैं कि ‘पैसों से.’ सपना का ये जवाब सुनकर अर्चना पूरण सिंह सहित वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.
देखें Krushna Abhishek का प्रोमो वीडियो:
View this post on Instagram
बता दे कृष्णा अभिषेक ने बीतें साल सितम्बर में द कपिल शर्मा शो से अलविदा कह दिया था. कुछ समय पहले कृष्णा ने शो छोडने को लेकर खुलकर बात की थी. इस दौरान उन्होने बताया था कि कॉन्ट्रैक्ट लेटर में सैलरी सहित कई चीजों से उन्हें दिक्कतें थी, जिसके चलते उन्होंने शो छोड़ा था. ALSO READ : जानिए कपिल शर्मा से लेकर अर्चना पूरन सिंह तक द कपिल शर्मा शो 4 की पूरी स्टार कास्ट की फीस