भारत के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं. इस दिग्गज ने अकेले ही अपने दम पर टीम इंडिया को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं. यही कारण हैं कि भारत सहित दुनियाभर में इनकी जबरदस्त फेन फॉलोइंग हैं.
इसी बीच विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं. इस फोटो में उनके साथ उनका एक दोस्त भी नजर आ रहा हैं. ये लड़का कौन हैं इसे लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई हैं. चलिए जानते हैं ये लड़का कौन हैं. ALSO READ: जब पैसे नहीं थे तो दिल्ली की कौनसी मार्किट से खरीदते थे कपड़े? जानिए Virat Kohli का जवाब
Virat Kohli के साथ दिख रहा लड़का कौन हैं?

विराट कोहली की जो फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं वो उस समय की हैं जब वह अंडर 19 क्रिकेट खेलते थे. फोटो में कोहली को तो लगभग सभी पहचान गए हैं लेकिन उनके साथ दिख रहा ये लड़का कौन हैं ये फैन्स के लिये किसी मिस्ट्री से कम नहीं हैं.
फैन्स इस लडके की पहचान करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं और कोई इसे अजिंक्य रहाणे बता रहा हैं तो कोई इसे चेतेश्वर पुजारा बता रहा हैं लेकिन ये लड़का और कोई नहीं बल्कि शहबाज नदीम हैं.
Virat Kohli के साथ दिख रहा लड़का हैं शहबाज नदीम

बता दे कोहली के साथ दिख रहा लड़का और कोई नहीं बल्कि शहबाज़ नदीम हैं. ये स्पिन ऑलराउंडर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट और आईपीएल भी खेल चुका हैं. नदीम घरेलू क्रिकेट के दिग्गज माने जाते हैं और अपने करियर में कई रिकॉर्ड भी बना चुके हैं.
शहबाज नदीम के करियर की बात करें तो उन्होंने 72 आईपीएल मैचों में 48 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके आलावा उन्होंने भारत के लिए खेले 2 टेस्ट मैचों में 8 विकेट भी अपने नाम किए हैं. ALSO READ: फोटो में दिखने वाले इस बच्चें के नाम से डर जाते हैं गेंदबाज, आपने पहचाना कौन हैं ये?
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लिए हैं 516 विकेट
33 वर्षीय शहबाज नदीम ने बिहार और झारखण्ड के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 132 मैचों में 28.69 की दमदार औसत से 516 विकेट झटके हैं. नदीम ने 7/45 के सर्वोच्च स्कोर सहित 26 पारियों में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया हैं.