‘उतरन’ फेम एक्टर Nandish Sandhu के भाई ओंकार सिंह संधू का कैंसर जैसी घातक बीमारी से निधन हो गया है। जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें नंदीश काफी भावुक नजर आए। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि काफी लंबे समय से उनके भाई ओंकार सिंह संधू कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते शुक्रवार 29 अप्रैल को उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांसे ली। एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए अपने भाई को एक सच्चा फाइटर बताया।
पिछले कुछ समय से टीवी से दूर चल रहे नंदीश संधू ने हाल ही में अपने भाई के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी, जिस घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया। उन्होंने अपने भाई के निधन पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया, आइए जानते हैं उनके इस पोस्ट में क्या लिखा है।

शेयर की भावुक कर देने वाली पोस्ट
उन्होंने अपने भाई की मौत पर दिल चीर देने वाला एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसने सभी को झकझोर दिया, उन्होंने लिखा,
“आप ऐसे ही हमेशा याद किए जाएंगे मेरी जान। हमेशा मुस्कुराते हुए, खुशी फैलाते हुए, जीवन को छूते हुए एक सच्चे सिपाही की तरह”।
वहीं उन्होंने आगे लिखा कि…
‘अब दूसरी दुनिया में मिलेंगे छोटे। आपने हम सबको जीवन के अंतिम पल तक लड़ना सिखाया, वह भी सिर्फ मुस्कुराते हुए, मैं अपने जीवन का हर पल सेलिब्रेट करने का आपसे वादा करता हूं, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे’।
View this post on Instagram
Read Also:-IPL 2023 Orange Cap की रेस में शुभमन गिल की धमाकेदार एंट्री, पर्पल कैप में भी हुआ बड़ा उलटफेर
Nandish Sandhu की पोस्ट पर एक्टर्स ने व्यक्त किया शोक
नंदीश संधू की शेयर की गई इस पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री से अभिनेता अर्जुन बिजलानी, भारती सिंह, अंकिता लोखंडे, वाहबिज दोराबजी, आकांक्षा पुरी, मुनीषा खतवानी, रोहित खुराना, मोहम्मद नजीम खिलजी, मालिनी कपूर, अली मर्चेंट, जतिन शाह समेत अन्य अभिनेताओं ने शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही इस दुखद घड़ी में एक्टर को सांत्वना भी दी
अंकिता लोखंडे ने इस दुखद घड़ी पर लिखा कि ‘आपके भाई की आत्मा को शांति मिले नंदीश… आपके और आपके परिवार को इस दुखद घड़ी में लड़ने की शक्ति मिले मजबूत रहें..’।
वही अर्जुन बिजलानी ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा ‘ओम शांति’।
आकांक्षा पुरी ने दुखद घड़ी में लड़ने की दी हिम्मत
नंदीश संधू के भाई के निधन होने पर प्रगति मेहरा ने कहा कि ‘हे भगवान यह बहुत ही दुखद खबर है… इस दुखद घड़ी में हार्दिक संवेदनाएं नंदीश’।
आकांक्षा पुरी ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ‘यह बहुत बहुत ही दुखद खबर है भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। इस दुखद घटना के लिए हमें बहुत खेद है। आपके और आपके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं!! कृपया अपना ध्यान रखिए और मजबूत रहिए।’
Read Also:-कपिल शर्मा शो में वापसी के बाद Krushna Abhishek ने खोला बड़ा राज, बोले ‘उसने मेरा ब्रेनवॉश किया’