Vaibhavi Upadhyay Net Worth: मनोरंजन जगत के लिए बीतें कुछ दिन बेहद ही दुखद रहे हैं. दरअसल 48 घंटे के अंदर 3 कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया हैं. आदित्य सिंह राजपूत और नितेश पांडे के साथ-साथ मशहूर अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय(Vaibhavi Upadhyay) ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया हैं. बताया जा रहा हैं कि अभिनेत्री वैभवी अपने मंगेतर सुरेश गाँधी के साथ हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत वादियों में घूमने गई थी लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि वह इसी खूबसूरत वादियों के काल में समा जाएगी.
कार एक्सीडेंट में गई वैभवी की जान

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वैभवी 23 मई को बंजार की तीर्थन घाटी में घूमने जा रही थी. इसी दौरान बंजार के नजदीक सिधवा में उनकी गाडी ने संतुलन खो दिया और गाडी 50 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में वैभवी की मौके पर मौत हो गई हैं जबकि उनकी मंगेतर को भी चोट आई हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं. सबसे अच्छी बात ये हैं कि वह खतरें से बाहर हैं. ALSO READ: Vaibhavi Upadhyay : बेटी की अर्थी देख टूट गए बूढ़े पिता, मां हुई बेसुध, वैभवी के अंतिम संस्कार का दिल दहला देने वाला मंजर आया सामने
जितनी संपत्ति की मालकिन थी वैभवी (Vaibhavi Upadhyay Net Worth)

वैभवी टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री थी. इसके आलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था. बात अगर उनकी नेट वर्थ की करें तो वह लगभग 1 मिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन थी जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 7-8 करोड़ के बराबर हैं. ALSO READ: Vaibhavi Upadhyaya Passed Away: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय का 32 साल की उम्र में निधन
वैभवी उपाध्याय का करियर

38 साल की वैभवी ने साल 2006 में ‘लेफ्ट राईट लेफ्ट’ सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालाँकि फैन्स उन्हें सबसे ज्यादा ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ सीरियल में जैस्मिन का किरदार निभाने के लिए जानते हैं. कई फेमस सीरियल में काम करने के आलावा इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने ‘सिटीलाइफ’, ‘छपाक’ और ‘तिमिर’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया.