Ashish Vidyarthi Marriage: बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता देखने को मिले हैं, जिन्होंने फिल्मों में लीड रोल तो नहीं की हैं लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैन्स के दिलों में छाप छोड़ी हैं. ऐसे ही एक एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) हैं. इस जबरदस्त अभिनेता ने बतौर विलेन हिंदी सिनेमा में खुद की पहचान बनायीं हैं. इन दिनों ये एक्टर एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं लेकिन इस बार वह अपनी फिल्मों के कारण नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लाइमलाइट में हैं. दरअसल खबर आ रही हैं कि आशीष ने दूसरी शादी कर ली हैं.
60 साल की उम्र में Ashish Vidyarthi ने की दूसरी शादी

बता दे बॉलीवुड के मशहूर विलेन आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई हैं. एक्टर ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ से दूसरी शादी की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने अपने कुछ करीबियों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की हैं. जिसके बाद की उनकी कुछ फोटोज भी वायरल हो रहा हैं. वायरल फोटो में आशीष और रुपाली दूल्हे-दुल्हन की तरह बेहद खूबसूरत-खूबसूरत पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. ALSO READ: पहली बार सामने आई आशीष विद्यार्थी की पत्नी और बेटे के अनदेखी फोटोज

शादी के खास मौके पर आशीष ने ऑफ वाइट कुर्ता और पुंगी पहनी हुई हैं. जबकि उनकी दुल्हनियां ने भी वाइट शेड की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी हैं. वायरल फोटो में दोनों ने वरमाला पहनी हुई हैं. बता दे रुपाली कोलकाता के जानी-मानी फैशन डिजानर हैं और वह कोलकाता में ही एक फैशन स्टोर चलाती हैं.
Ashish Vidyarthi ने राजोशी विद्यार्थी से की थी पहली शादी

अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने रुपाली से पहले राजोशी से पहली शादी की थी. हालाँकि उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पायी थी. जिसके कारण कई सालों तक साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. जिसके बाद उन्होएँ दूसरी शादी की. ALSO READ: बॉलीवुड के इन सितारों ने की दादा -दादी बनने की उम्र में की शादी