Vaibhavi Upadhyaya Passed Away: टीवी इंडस्ट्री के लिए बीतें कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं. सोमवार को एक्टर आदित्य सिंह राजपूत अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए और अब खबर आ रही हैं कि साराभाई वर्सेज साराभाई सीरियल से ‘जैस्मिन’ का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय का एक्सीडेंट हो गया हैं. जिसमे उनका निधन हो गया हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार वैभवी की कार का एक्सीडेंट हिमाचल प्रदेश में हुआ जहां 32 साल की उम्र की एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा हैं कि बुधवार दोपहर करीब 11-12 बजे इस अभिनेत्री का मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. ALSO READ: Aditya Singh Rajput Passed Away: स्प्लिट्सविला 9 फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत का हुआ निधन, बाथरूम में मिला शव
जेडी मजेठिया ने की निधन की पुष्टि (Vaibhavi Upadhyaya Passed Away)

साराभाई टेक 2 में वैभवी के साथ काम कर चुके एक्टर-निर्माता जेडी मजेठिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से अभिनेत्री की मौत की पुष्ठी की हैं. उन्होंने लिखा, “लाइफ बेहद ही अनप्रिडिक्टेबल है. एक बहुत अच्छी अभिनेत्री, मेरी दोस्त वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई वर्सेज साराभाई की ‘जैस्मीन’ के रूप में घर-घर में पहचान बनायीं हैं, आज उनका निधन हो गया. वह नॉर्थ में एक दुर्घटना का शिकार हो गई. परिवार कल सुबह(बुधवार) उनके पार्थिव शरीर को लगभग 11 बजे अंतिम दर्शन के लिए मुंबई लाएगे. रेस्ट इन पीस वैभवी.” ALSO READ: Ray Stevenson Passes Away: RRR फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर रे स्टीवेन्सन का हुआ निधन
Life is so unpredictable.
A very fine actress ,dear friend Vaibhavi upadhyay popularly known as“ jasmine “of Sarabhai vs Sarabhai passed away.She met with an accident in north. Family will bring her to mumbai tomorrow morning around 11 am for last rites . RIP vaibhavi 🙏— JDMajethia (@JDMajethia) May 23, 2023
वैभवी के निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया हैं. सोशल मीडिया पर उनके को-स्टार और अन्य कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देखें कुछ खास ट्वीट:-

Famous Actors Vaibhavi Upadhyay has died in a car accident in Himachal Pradesh.
May God give peace to his soul Rip🙏 pic.twitter.com/PIgy2PziLK— Ashutosh Kumar Tripathi (@AshutripathiB) May 24, 2023
टीवी इंडस्ट्री से एक बहुत ही शॉकिंग और दुखद खबर सामने आ रही है. पॉपुलर सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय अब नहीं रहीं. एक्ट्रेस की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है.#ATCard #vaibhaviupadhyay #SarabhaiVsSarabhai #TVActress pic.twitter.com/eC2pSUiYe0
— Ravina Meena (@ravinaharkesh) May 24, 2023
Shocking! A very fine actress and a dear friend Vaibhavi Upadhyay, popularly known as “ Jasmine “ of Sarabhai vs Sarabhai passed away. She met with an accident in north a few hours back. Rest in peace Vaibhavi #SarabhaiVsSarabhai #Hatsoff @sats45 @TheRupali pic.twitter.com/I7clRrQeMq
— DEVEN BHOJANI (@Deven_Bhojani) May 23, 2023