Vaibhavi Upadhyay : ‘साराभाई vs साराभाई’ शो की फेमस अभिनेत्री Vaibhavi Upadhyay की बीते मंगलवार 22 मई 2023 को भयानक कार दुर्घटना के दौरान मौत हो गई। वह अपने मंगेतर के साथ हिमाचल घूमने गई हुई थी, तभी अचानक यू टर्न लेते समय उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और उनकी गाड़ी एक खाई में जा गिरी, वैभवी की मौके पर ही मौत हो गई, शादी से पहले ही इस अभिनेत्री ने इस दुनिया से अंतिम विदाई ले ली।

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर
वैभवी की मौत से पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। आज उनका अंतिम संस्कार मुंबई के बोरावली में किया गया। बेहद कम उम्र में बेटी की मौत का उसके परिवार पर बहुत गहरा असर पड़ा है, पूरा परिवार रो-रोकर बेहाल है, जहां बूढ़े पिता बेटी की अर्थी को कांधा दे पूरी तरह से टूट गए, वही वैभवी की मां इस हादसे से बेसुध हो गई। इसके साथ साथ इस अभिनेत्री के अंतिम संस्कार में साराभाई vs साराभाई के बहुत से स्टार्स भी मौजूद थे इस दुखद घड़ी पर वैभवी के दोस्तों की आंखें भी नम हो उठी और नम आंखों से उन्होंने उसे अंतिम विदाई दी। वैभवी के अंतिम संस्कार के दौरान कुछ दिल दहला देने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए है।
View this post on Instagram
पूरे परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
सोशल मीडिया पर वैभवी उपाध्याय के अंतिम संस्कार के दौरान कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से उसके माता-पिता का रो – रो कर बुरा हाल है। जहां अपनी बेटी को अंतिम विदाई दे मां बेसुध हो गई, वही उनके पिता भी बेटी की अर्थी को कांधा दें पूरी तरह से टूट गए। इसके साथ-साथ उसके भाई अंकित भी अपनी बहन को अंतिम विदाई देते समय बिलख बिलख कर रो पड़े। वैभवी अक्सर भाई बहन और पेरेंट्स के साथ अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थी। इसके साथ साथ वैभवी के मंगेतर जय गांधी भी नजर आ रहे हैं। कैसा दुखद मंजर है, पूरा परिवार रो-रोकर बेहाल है, इतनी कम उम्र में यह अभिनेत्री इस दुनिया को छोड़ चली।
‘साराभाई vs साराभाई’ शो के सभी स्टार्स और अभिनेता हुए शामिल
View this post on Instagram
वैभवी की अचानक हुई इस कार दुर्घटना के दौरान मौत से एक्टर गौतम रोडे भी भावुक हो उठे, उनके साथ साथ जेडी मजीधिया, सुमित राघवान, देवेन भोजनी जैसे तमाम स्टार्स भी वैभवी के अंतिम दर्शनों के लिए आए। यह सभी स्टार्स वैभवी के साथ साराभाई vs साराभाई शो में काम कर चुके हैं।
View this post on Instagram