कोहली: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2023 में आज लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच सीजन का 43वां लीग मुकाबला खेला जा रहा हैं. मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग की और लखनऊ को 127 रनों का ट्रिकी लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 50 रनों के भीतर आधी टीम पवेलियन लौट गई.
दरअसल एक तरफ एकाना स्टेडियम में लखनऊ और बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं. दूसरी तरफ ये मैच गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच भी एक प्रतिद्वंद्वी देखने को मिली. दरअसल 10 अप्रैल को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और लखनऊ के टीम के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था. जिसके लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी. ALSO READ : कोहली की बेटी वामिका को डेट पर ले जाने की बात करने वाले बच्चें के पेरेंट्स पर भड़की Kangana Ranaut
कोहली की टीम की जीत के बाद गंभीर ने की थी शर्मनाक हरकत

आरसीबी के खिलाफ एक विकेट की रोमांचक टीम के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर ने स्टेडियम में एक ऐसी हरकत की थी जोकि शायद इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं करनी चाहिए थी. दरअसल मैच जीतने के बाद उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आए दर्शकों को अपने होठों पर उंगली रखकर चुप कराया था.
गंभीर की इस हरकत की कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने आलोचना भी की थी. बता दे बीतें कई सालों से गंभीर और कोहली के बीच आपसी सम्बन्ध सही नहीं हैं. ऐसे में चिन्नास्वामी में कोहली की टीम के खिलाफ जीत के बाद गंभीर काफी उत्तेजित हो गए थे.
गंभीर की इस हरकत के बाद फैन्स को भी इंजतार था कि कोहली कब इस हरकत का जवाब देंगे और लखनऊ के एकाना स्टेडियम में उन्होंने गंभीर को जवाब दिया लेकिन उनका अंदाज़ इतना निराला था कि सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. ALSO READ : 5 ऐसे मौके जब खिलाड़ियों ने अपना नुकसान करवा कर अपने साथी को आगे बढ़ाया
कोहली ने जीता दिल

मैच में कृणाल पांड्या की कैच लेने के बाद कोहली ने गौतम गंभीर को जवाब दिया लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में दर्शकों से कहा कि वह उन्हें चुप कराना नहीं चाहते बल्कि वह उन्हें प्यार करते हैं. सोशल मीडिया पर कोहली की ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं और इस पर क्रिकेट फैन्स के प्यारे-प्यारे कमेंट भी आ रहे हैं.
देखें कोहली की वीडियो:-
I won’t shut you guys like he( gambhir) did in chinnaswamy, I love the crowd#LSGvsRCB #viratkholi pic.twitter.com/A48VQiHN5y
— Ankit Gurjar (@ankitdoi9784) May 1, 2023