LSG vs RCB: आईपीएल इतिहास के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर अमित मिश्रा(Amit Mishra) ने 40 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली हैं. दरअसल उन्होंने आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया.
Amit Mishra ने लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे

अमित मिश्रा ने 1 मई(सोमवार) को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान ये खास कारनामा किया. महान लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आरसीबी के सुयश प्रभुदेसाई को आउट करके लसिथ मलिंगा, पियूष चावला और रविचंद्रन अश्विन के 170 विकेटों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया और आईपीएल में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
बता दे अमित मिश्रा ने आरसीबी के खिलाफ 3 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए और अपने 170 के आंकड़े को 172 पर पहुंचाकर खास उपलब्धि अपने नाम की. ALSO READ : आईपीएल इतिहास इन 7 महा-रिकार्ड्स को तोड़ने में निकल जाएंगे दिग्गजों के पसीने
Amit Mishra का आईपीएल करियर

40 वर्षीय दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अब तक आईपीएल में खेले 160 मैचों में 23.75 की गेंदबाजी औसत और 7.36 रन प्रति ओवर की रनगति से 172 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने सर्वोच्च आईपीएल प्रदर्शन 5/17 रहा हैं. बता दे मिश्रा ने आईपीएल में सबसे अधिक 3 बार हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया हैं.
ड्वेन ब्रावो के नाम हैं सबसे अधिक आईपीएल विकेट

आईपीएल में सबसे अधिक विकेट का कारनामा ड्वेन ब्रावो के नाम हैं. इस पूर्व बल्लेबाज ने आईपीएल में 183 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई हैं. इसके आलावा सूची में दूसरे स्थान पर 178 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल हैं. 172 विकेट के साथ अमित मिश्रा तीसरे स्थान पर हैं जबकि पियूष चावला, लसिथ मलिंगा और अश्विन ने आईपीएल में 170-170 विकेट अपने नाम किए हैं. ALSO READ: ‘सर गर्लफ्रेंड को घुमाना है 300 रुपये दे दो’, अमित मिश्रा ने फैन के बैंक खाते में भेज दिए इतने पैसे