Kedarnath Yatra : मौसम का मिजाज देश के कई इलाकों में इस समय करवट बदलते नजर आ रहा है। मई के महीने की शुरुआत ही कई क्षेत्रों में भीषण बारिश के साथ हुई है। खास तौर पर पहाड़ी इलाकों में चार धाम की यात्रा के बारे में अगर बात की जाए, तो यहां हो रही जोरदार बर्फबारी के बाद अब तीर्थ यात्रियों के लिए काफी मुश्किलें बढ़ चुकी हैं।
भीषण बर्फबारी के चलते कई मार्गों पर आवाजाही में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। इन्हीं कारणों के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा को आगामी 3 मई तक के लिए रोक दिया गया है। इसके साथ साथ ऋषिकेश के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं, जिससे मौसम के इस बदलते मिजाज में यात्रियों की भीड़ को समुचित ढंग से मैनेज किया जा सके। बाबा केदारनाथ धाम में सोमवार को भीषण बर्फबारी होने के कारण आवागमन के मार्ग में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

Read Also:-कपिल शर्मा शो के लिए Krushna Abhishek ठुकराया था इस मशहूर डायरेक्टर के फिल्म को ऑफर
Kedarnath Yatra में भारी संख्या में यात्रियों की भीड़
बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा के प्रति लोगों का बढ़ता प्यार और मौसम के मिजाज को देखते हुए अपर आयुक्त गढ़वाल प्रशासन नरेंद्र सिंह क्यूरीयाल द्वारा बताया गया कि, बाबा केदारनाथ की यात्रा को लेकर भक्तों में अपार उत्साह देखने को नजर आ रहा है।
बाबा के भक्त हजारों की तादाद में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं, लेकिन मौसम के बदलते मिजाज के चलते यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था ना होने के कारण ठहरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के हाल को देखते हुए और भारी बारिश और भीषण बर्फबारी की संभावनाओं के चलते पर्यटन विभाग द्वारा आगामी 3 मई तक के लिए बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर पाबंदी लगा दी गई है।
बाबा के धाम में बारिश और बर्फबारी से दिख रहा है अलौकिक नजारा pic.twitter.com/tEzvt4kd11
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) May 1, 2023
Kedarnath Yatra के लिए 3 मई के बाद ही हो सकेगा रजिस्ट्रेशन
ऋषिकेश स्थित केदारनाथ धाम के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर हजारों की तादाद में लगातार यात्री पहुंच रहे हैं, लेकिन भारी बारिश और भीषण बर्फबारी ने काफी मुश्किलें बढ़ा दी है। ऐसी स्थिति में प्रशासन की तरफ से रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं। ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप के रजिस्ट्रेशन अधिकारी प्रेमानंद व्यास द्वारा बताया गया, कि बाबा के भक्त भारी संख्या में दर्शनों के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंच रहे हैं, लेकिन मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए अब 3 मई तक रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं। बाबा केदारनाथ की यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग द्वारा 3 मई के बाद ही तारीख निश्चित की जा सकेगी।

Read Also:-जानिए अब कैसी दिखती हैं कांटा लगा गर्ल Shefali Jariwala.. मज़बूरी में कर रही ये काम