बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और क्यूट मानी जाने वाली अभिनेत्री मानी Preeti Zinta लंबे समय से बॉलीवुड की दुनिया से दूर चल रही है, लेकिन आईपीएल के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा अपनी टीम की हार और जीत को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। इन दिनों प्रीति दुबई में रहकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाते नजर आ रही हैं। अक्सर उन्हें मैच के दौरान स्टैंड पर खड़े होकर अपनी टीम को चीयर करते देखा जाता है।

Preeti Zinta है करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन, जाने कितनी है प्रॉपर्टी
प्रीति जिंटा ने जीन गुडएनफ के साथ शादी रचाई है, और वह उनके साथ अमेरिका में रहती है,लेकिन अक्सर अपने पति के साथ उनका मुंबई आना जाना लगा रहता है। 45 वर्षीय प्रीति जिंटा का जन्म शिमला की हसीन वादियों में हुआ था, जो अपनी मुस्कान और डिंपल के चलते फैंस के दिलों में राज करती हैं। आईपीएल और फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन करियर के कारण प्रीति जिंटा ने एक नहीं बल्कि अपने नाम कई प्रॉपर्टीज बना चुकी है।
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा का पुश्तैनी घर शिमला में बना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में भी अपना घर बनाया था और अमेरिका में भी वह एक बेहतरीन घर में रहती हैं। आइए जानते हैं प्रीति जिंटा कितनी प्रॉपर्टी की है मालकिन है।

शिमला वाला घर
प्रीति जिंटा का पुश्तैनी घर शिमला में है। इसके साथ ही यहां उनके एक नहीं बल्कि 2 घर हैं जिनमें से दूसरा घर उन्होंने स्वयं बनवाया है।
साल 2008 में गल्फ न्यूज़ को दिए गए इंटरव्यू के दौरान प्रीति जिंटा ने बताया कि अपनी पुश्तैनी जमीन पर वह एक घर बनवाने के बारे में विचार कर रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से ही सपना था, कि मेरी जन्मभूमि शिमला में मेरा एक पारिवारिक घर हो, जिसके चलते मैं वहां अपना एक खूबसूरत घर बनाने जा रही हूं। हमारा पुराना घर ऐसी बस्ती में है जहां बेहद भीड़भाड़ भरा इलाका है, जिसे अब पहचानना भी मुश्किल हो गया है। जहां तक मैं जानती हूं कि पहले वहां पेड़ ही पेड़ होते थे, लेकिन अब वहां चारों तरफ घर ही घर हो गए हैं।”
View this post on Instagram
प्रीति जिंटा ने शिमला में एक बेहद खूबसूरत घर बनवाया है, जहां कोरोना से पहले जब प्रीति जिंटा भारत आई थी, तो उन्होंने इसी घर पर अपना समय व्यतीत किया था। इसके साथ ही प्रीति जिंटा ने यहां हाइकिंग भी की थी। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनका परिवार अब एक नए घर में रहता है। हालांकि अपने इस नए घर की फोटो वह बहुत कम ही शेयर करती हैं, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रीति जिंटा करोड़ों की मालकिन बन चुकी है।
Read Also:-FD Rates: बैंको ने बदल डाले एफडी के ये नियम, निवेश से पहले जान ले ये जरुरी बात
लॉस एंजेल्स वाला बंगला
यह प्रीति जिंटा का स्थाई निवास है। जहां वह अपने पति गुडएनफ और अपने पपी ब्रूनो के साथ रहती हैं। उनका यह घर बहुत ही महंगा है लेकिन अपने इस घर को उन्होंने बहुत मॉडर्न और मिनिमल अप्रोच से सजाया हुआ है।
View this post on Instagram
उनके इस घर में एक बहुत बड़ा होम गार्डन और पोर्च भी है, इसके साथ ही स्विमिंग पूल सहित सूरज की धूप खाने के लिए सनडेक की भी व्यवस्था है।
मुंबई वाला फ्लैट
View this post on Instagram
अपने करियर का प्रीति जिंटा ने लंबा समय मुंबई में व्यतीत किया है। लॉस एंजिल्स जाने से पहले प्रीति जिंटा का यही स्थाई निवास हुआ करता था। उनका यह मकान करण जौहर और परिधि चोपड़ा की बिल्डिंग में बना हुआ है, जिसकी कीमत 25 करोड़ के लगभग है।
View this post on Instagram