FD Rates: इन दिनों शेयर बाजार(Share Market) में निवेश की होड़ लगी है। अब पुराने और ट्रेडिशनल निवेश को लोगों ने कम कर दिया है। लेकिन आज भी मिडिल क्लास के लोग एफडी कोई ज्यादा सुरक्षित निवेश मानते हैं। और इस पर लोगों को भरोसा है। लेकिन एफड़ी को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं। सरकार एफडी धारकों के भरोसे को देखते हुए इसके इंटरेस्ट को बढ़ा दिया है।
FD Rates एसबीआई(SBI Bank)

अगर आप एफडी करना चाहते हैं तो सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको दो करोड़ से कम की राशि पर 2 साल और 3 साल में मच्योर होने वाले एफडी पर 7.5 इंटरेस्ट दे रहा है। और वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि के लिए अतिरिक्त 0.5% का ब्याज भी मिलेगा। एसबीआई सबसे बड़ा बैंक है।
ये है एचडीएफसी(HDFC Bank) के FD Rates

एचडीएफसी बैंक की बात करें तो 2 करोड रुपए से कम की राशि पर 15 महीने से 18 महीने के बीच मेच्योर होने वाले एफडी के लिए 7.10 प्रतिशत का ब्याज देगा। वरिष्ठ नागिकों के लिए एफड़ी पर 7.6% का ब्याज दर मिलेगा।
FD Rates आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank)
बात करें आईसीआईसीआई बैंक की तो दो करोड़ की राशि पर हर 15 महीने से 2 साल के बीच एफडी पर 7.1% का ब्याज दर मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 15 महीने से 2 साल के बीच 7.6% का इंटरेस्ट मिलेगा। 5 साल और 1 साल के बीच 7% का इंटरेस्ट मिलेगा।
FD Rates कोटक महिंद्रा बैंक(Kotak Mahindra Bank)

कोटक महिंद्रा बैंक की बात करें तो यह बैंक 2 करोड़ रुपए से कम के एफडी पर 390 दिन और 2 साल के लिए 7.2% का इंटरेस्ट देगी। वरिष्ठ नागरिकों की एफडी पर 0.5 प्रतिशत ब्याज देगी।
FD Rates यस बैंक(YES Bank)

यस बैंक 2 करोड़ से कम की राशि पर 15 से 36 महीने के बीच में एफडी के लिए 7.5% क्या इंटरेस्ट देगा। वरिष्ठ नागरिकों के एफडी पर बैंक 0.5 प्रतिशत इंटरेस्ट देगा।
ये भी पढ़ें-