Most Educated Tv Actors: टेलीविजन इंडस्ट्री(television industry) में काम करने वाले कलाकारों के बारे में फैंस जानना चाहते हैं। कई ऐसे कलाकार हैं जो बहुत ज्यादा पढ़े लिखे हैं। आज हम आज ऐसे ही कुछ टीवी के कलाकारों से रूबरू करवाएंगे जिनकी एजुकेशन काफी अच्छी है।
टेलीविजन के सितारे लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनकी एक्टिंग को देख लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने पढ़ाई में महारत हासिल की है।
Tv Actor गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

अनुपमा टीवी सीरियल जो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। उसमें मेन रोल प्ले करने वाले गौरव खन्ना ने एमबीए किया हुआ है। एक्टिंग से पहले उन्होंने आईटी कंपनी में भी काम किया है। उन्होंने लगभग 1 साल से ज्यादा का समय मार्केटिंग में दिया। जिसके बाद वह विज्ञापन में नजर आने लगे फिर धीरे-धीरे वह टीवी सीरियल में नजर आने लगे। इन दिनों अनूपमा काफी ट्रेंड में चल रहा है। जिसमें वह अपना अभिनय देते हैं।
Tv Actress सुरभि ज्योति(Surbhi Jyoti)

सुरभि ज्योति को नागिन और कुबूल है सीरियल है देखा गया था। जिसकी वजह से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। और उन्होंने इंग्लिश लैंग्वेज से मास्टर्स किया है। वह अपने स्कूल और कॉलेज में काफी अच्छी स्टूडेंट रही थी।
Tv Actress दिव्यांका त्रिपाठी(Divyanka Tripathi)
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को शायद ही कोई ऐसा हो जो न जानता हो। उन्होंने स्टार प्लस की सीरियल “ये है मोहब्बतें में” इशिता का रोल प्ले किया था। जिसके लिए तो घर-घर में मशहूर हो गए। उन्होंने एक्टिंग से पहले सिविल सर्विस की तैयारी की थी। राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं और उन्होंने नेहरू इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनियरिंग से माउंटेनियरिंग की कोर्स की है।

Tv Actor अभिनव शुक्ला(Abhinav Shukla)
अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 में छाए रहे। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग की है। आईआईटी दिल्ली से उन्हें डिजाइनिंग के लिए अवार्ड भी जीता है।

Tv Actressहिना खान(Hina Khan)
हिना खान स्टार प्लस के सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से घरों में छा गई। उन्होंने अक्षरा का रोल प्ले किया था। और वह घर-घर की दिलों की धड़कन बन गई। उन्होंने गुड़गांव के एक कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से मास्टर्स किया हुआ है।

Tv Actressरूपाली गांगुली(Rupali Ganguly)

रूपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट और थिएटर की पढ़ाई की है। एक्टिंग से पहले वह बिजनेस करती थी। वह आज भी एक एडवरटाइजिंग एजेंसी की मालकिन हैं।
Tv Actor करण पटेल(Karan Patel)

ये है मोहब्बतें के कलाकार करण पटेल ने लंदन में यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से एक्टिंग का कोर्स किया है । फिर उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाया।
Tv Actorकरण वी ग्रोवर(Karan V Grover )

एक्टिंग में माहिर करण वी ग्रोवर ने केमिकल इंजीनियरिंग की है।
Tv Actressतेजस्वी प्रकाश(Tejasswi Prakash)

तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री की बहुत मशहूर अभिनेत्री है। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की है।
Tv Actor नकुल मेहता(Nakul Mehta)

नकुल मेहता अपने डेशिंग लुक से लोगों के दिलों पर राज करते हैं उन्होंने मुंबई में से किसे मास्टर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई की है।
ये भी पढ़ें-ऑटोरिक्शा ड्राईवर ने किया ऐलान, ‘The Kerala Story’ फिल्म देखने वालों के लिए सफर फ्री