IPL 2023: आईपीएल के पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने मौजूदा सीजन में अपना दबदबा कायम किया हुआ हैं. सीजन के 55वें लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद सीएसके का प्लेऑफ खेलना लगभग तय हो गया हैं. आईपीएल 2023 में अब तक टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया हालाँकि 41 साल के एमएस धोनी का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा हैं.
धोनी ने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 9 गेंदों पर 20 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमे दो छक्के और एक चौका शामिल रहा. दरअसल सीजन में अब तक धोनी की फिनिशिंग टच बेहद अद्भुत रही हैं. यही कारण हैं कि सभी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. ALSO READ: MS Dhoni IPL Salary: जानिए डेब्यू के बाद कितनी गुना बड़ी हैं एमएस धोनी की सैलरी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चोटिल नजर आए धोनी (IPL 2023)

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में एमएस धोनी बल्लेबाजी के दौरान लंगडाते हुए नजर आए. दरअसल वह इतने परेशान नजर आ रहे थे कि उन्हें एक रन दौड़ने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.
धोनी को मैदान पर इस तरह लंगडाते हुए देख उनके साथी खिलाड़ी रहे इरफ़ान पठान काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने धोनी को लेकर एक बेहद भावुक ट्वीट किया.
धोनी को लंगडाते देख भावुक हुए इरफान पठान (IPL 2023)

बुधवार(10 मई) को इरफान पठान ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा, ‘विकेटों के बीच दौड़ते हुए धोनी को लंगड़ाते देख मेरा दिल टूट जाता है. उसे हमेशा चीते की तरह दौड़ते देखा है.’ ALSO READ: MS Dhoni Net Worth 2023: धोनी हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर, जानिए कितनी हैं नेट वर्थ
Seeing Dhoni limping thru running between the wickets breaks my heart. Have seen him run like a cheetah.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 10, 2023
बता दे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी आईपीएल 2023 की शुरुआत से घुटने की समस्या से परेशान हैं और टीम मैनेजमेंट इस मुद्दे का मैनेज भी कर रहा है. एक सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि सीएसके के कप्तान ने अभी तक घुटने की समस्या के कारण कोई मैच मिस नहीं किया है और दरअसल वह ये भी कह चुके हैं कि वह पूरा सीजन खेलने के लिए तैयार हैं.