Adipurush Trailer: साउथ के सुपरस्टार और फिल्म इंडस्ट्री के बाहुबली प्रभास की बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर ने लॉन्च के साथ एक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. दरअसल आदिपुरुष का ट्रेलर हिंदी सिनेमा का अब तक सबसे अधिक बार देखा जाने वाले ट्रेलर बन गया हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. दरअसल कुछ लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं जबकि कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें ट्रेलर में कई खामियां नजर आई हैं.
सुनील लहरी को नहीं पसंद आया Adipurush Trailer

3 दशक पहले रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी आदिपुरुष के ट्रेलर से खुश नहीं हैं और उन्होंने इसे लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की हैं. आजतक से बातचीत के दौरान सुनील ने कहा कि ‘इस बार ट्रेलर मुझे पहले से ज्यादा बेहतर लगा लेकिन मेकर्स इसे कुछ ज्यादा ही मॉडर्न बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’ बता दे साल 2022 में भी आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसकी खूब आलोचना हुई थी. ALSO READ: जानिए किसने आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत को गिफ्ट की 5 करोड़ की फरारी.. खासियत जीत लेगी दिल

आगे सुनील ने कहा, ‘रामायण’ से लोगों की भावनाएं जुडी हुई हैं. उसके साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए. नहीं तो इससे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं.’
Adipurush Trailer में सुनील लहरी को क्या पसंद नहीं आया?

इंटरव्यू के दौरान सुनील लहरी से ये भी पूछा गया कि आदिपुरुष के ट्रेलर में उन्हें क्या पसंद नहीं आया?. इसके जवाब में उन्होंने बताया, ‘ट्रेलर में श्रीराम को हनुमान के उपर बैठे हुए दिखाया गया हैं. श्रीराम हनुमान जी के उपर बैठकर तीर चला रहे हैं. मैंने रामायण में ऐसा कहीं भी नहीं देखा हैं और न ही पढ़ा हैं.’
सुनील लहरी ने आगे बताया, कि ‘लक्ष्मण ने हनुमान की पीठ पर बैठकर तीर चलाया था और इसका पुराने स्कल्पचर में देखने को मिलता है. राम, हनुमान के कंधे पर बैठे थे लेकिन उन्हें उड़ते हुए नहीं दिखाया गया. अगर वह उड़ पाते तो फिर भगवान इंद्र, श्रीराम जी के लिए रथ नहीं भेजते. तब राम, हनुमान जी के ऊपर बैठकर ही सीधा लंका पहुंच जाते.’ ALSO READ: आदिपुरुष का टीजर देख ‘श्रीराम’ अरुण गोविल आया का रिएक्शन

इसके आलावा सुनील लहरी को वनवास के दौरान माता सीता और श्रीराम के कपड़े भी पसंद नहीं आए हैं. दरअसल राम, सीता और लक्ष्मण को वनवास में सभी ने भगवा कपड़ों में दिखाया हैं लेकिन आदिपुरुष के ट्रेलर में सभी ढके हुए दिखाई दे रहे हैं.