Cricketer Baby Name: भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल हैं. यही कारण हैं कि क्रिकेटर देश के सबसे बड़े सेलिब्रेटी होते हैं. दरअसल फैन्स अपने फेवरेट क्रिकेटर को फॉलो करते हैं और उनसे जुडी हर छोटी-बड़ी चीजों के बारे में जानना चाहते हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम देश के फेमस क्रिकेटरों के बच्चों का नाम जानेगे और उनका मतलब भी जानेगे.
विराट कोहली की बेटी वामिका (Cricketer Baby Name)

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी नाम वामिका हैं. बता दे वामिका देवी दुर्गा मां का एक नाम हैं. ALSO READ: महिला फैन ने की शर्मनाक हरकत, कोहली की बेटी वामिका को लेकर कही आपत्तिजनक बात, पोस्टर हुआ वायरल
सुरेश रैना का बेटा रिओ रैना
सुरेश रैना के बेटे का नाम रिओ रैना हैं. उनके नाम का मतलब ‘नदी’ होता हैं.
हरभजन सिंह की बेटी हिनाया सिंह
हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा की बेटी नाम हिनाया सिंह हैं, जिसका मतलब ‘समय’ होता हैं.
मोहम्मद शमी की बेटी आईरा शमी (Cricketer Baby Name)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेटी का नाम आईरा हैं, जिसका अर्थ होता हैं ‘सम्मानजनक’.
एमएस धोनी की बेटी जीवा धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बेटी नाम जीवा धोनी हैं. जिसके नाम का अर्थ ‘जीवन और अमर’ होता हैं. ALSO READ: 8 साल की हुई एमएस धोनी की बेटी जीवा, देखें बाप-बेटी की अनदेखी फोटोज
शिखर धवन का बेटा जोरावर धवन
टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने अपने बेटे का नाम जोरावर धवन रखा हैं. बेहद कम लोग जानते होगे कि जोरावर का मतलब ‘शक्तिशाली’ होता हैं.
हार्दिक पांड्या के बेटे का नाम अगत्स्य पांड्या (Cricketer Baby Name)

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और अभिनेत्री नताशा के बेटे का नाम अगत्स्य पांड्या हैं. इस नाम का मतलब ऋषि और तारा होता हैं.
वीरेंद्र सहवाग के बेटे का नाम वेदान्त
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे का नाम वेदान्त हैं, जिसका मतलब ‘परम सत्य’ होता हैं.
राहुल द्रविड़ का बेटा अन्वय द्रविड़
टीम इंडिया के कोच और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपने छोटे बेटे का नाम अन्वय द्रविड़ रखा हैं, इसका अर्थ ‘एकजुट’ होता हैं.