MS Dhoni Net Worth 2023: कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी ने साल 2019 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. हालाँकि आईपीएल में वह अब भी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं लेकिन माना ये जा रहा हैं कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता हैं.
एमएस धोनी अब 40 साल के हो चुके हैं लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि उनकी लोकप्रियता अब भी लगातार बढ़ रही हैं. यही कारण हैं कि 4 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कहने वाला ये क्रिकेट आज भी दुनिया का दूसरा सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम एमएस धोनी की नेट वर्थ, सैलरी, घर और कार कलेक्शन के बारे में बात करेंगे. ALSO READ : क्या दूसरी मां बनने जा रही हैं MS Dhoni की पत्नी साक्षी, जानिए सच्चाई
MS Dhoni की नेट वर्थ (MS Dhoni Net Worth 2023)

एमएस धोनी दुनिया के सबसे फेमस क्रिकेटर्स में से एक हैं और अब तक क्रिकेट से उन्होंने खूब पैसा कमाया हैं. Caknowledge की एक रिपोर्ट के अनुसार एमएस धोनी लगभग 1030 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत्र क्रिकेट और विज्ञापनों हैं.
आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और एक सीजन के लिए उन्हें सालाना 12 करोड़ रूपए फ़ीस मिलती हैं.
MS Dhoni का घर (MS Dhoni Net Worth 2023)

एमएस धोनी ने साल 2011 में उतराखंड में एक बेहद खूबसूरत और आलीशान घर ख़रीदा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके इस घर की कीमत लगभग 20 करोड़ रूपए के करीब हैं. इसके आलावा होमटाउन रांची में भी उनका एक 7 एकड़ का फार्महाउस हैं, जिसका नाम उन्होंने ‘द कैलाशपति’ रखा हुआ हैं. धोनी ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ इसी फार्महाउस में बिताते हैं. ALSO READ : पुणे में एमएस धोनी ने खरीदा आलिशान खूबसूरत घर, सामने आई घर की अनदेखी फोटोज
MS Dhoni हैं कार और बाइक के शौकीन (MS Dhoni Net Worth 2023)

एमएस धोनी महंगी और लग्जरी गाड़ियों के शौक़ीन हैं और उनके गैरिज में कई कार और बाइक हैं. Caknowledge के अनुसार उनके पास हमर, पोर्श 911, ऑडी, मर्सिडीज, मित्सुबिशी पजेरो, रेंज रोवर सहित कई महंगे कारे और बाइक्स हैं. धोनी को कई मौको पर रांची की सडकों पर बाइक पर घूमते हुए देखा जा चूका हैं.