GT Cricketers Wife: आईपीएल के पिछले दो सीजन में अगर कोई सबसे सफल टीम रही हैं तो वे गुजरात टाइटन्स की टीम हैं. इस टीम ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार जीत दर्ज की थी. इसके आलावा आईपीएल 2023 में भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने 14 लीग मैचों में से 10 जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर जगह बनायीं हैं.
गुजरात टाइटन्स की टीम सबसे संतुलित दिखाई देती हैं यही कारण हैं कि वर्तमान में भी ये टीम खिताब की प्रबल मानी जा रही हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम गुजरात टाइटन्स टीम के खिलाडियों की खूबसूरत पत्नियों के बारे में जानेगे. ALSO READ: RR Cricketers Wife: देखिए राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ियों की खूबसूरत पत्नियाँ
1) नताशा स्टेनकोविक (GT Cricketers Wife)

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक से शादी की हैं. बता दे नताशा के मशहूर अभिनेत्री और मॉडल रही हैं. इस अदाकारा ने कई फिल्मों में काम किया हैं और सोशल मीडिया में अक्सर अपने बोल्ड और ग्लैरमस अंदाज़ के कारण छाई रहती हैं.
2) चेवंथी परेरा (GT Cricketers Wife)

गुजरात टाइटन्स के ऑलराउंडर दासुन शनाका ने साल 2020 में चेवंथी परेरा से शादी की थी. इन्स्टाग्राम बायो के अनुसार शनाका की खूबसूरत पत्नी फैशन डिज़ाइनर हैं. ALSO READ: Kedar Jadhav Wife: केदार जाधव ने खूबसूरत और ग्लैरमस पत्नी की 10 अनदेखी PHOTOS
3) रिद्धि तेवतिया (GT Cricketers Wife)

गुजरात टाइटन्स के विस्पोटक बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने साल 2021 में बेहद ही खूबसूरत रिद्धि तेवतिया से शादी की थी. आईपीएल मैचों के दौरान रिद्धि अक्सर अपने पति के हौसलाअफजाई के लिए आती रहती हैं.
4) श्वेता शर्मा (GT Cricketers Wife)

गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने श्वेता शर्मा से शादी की हैं. श्वेता देखने में देखने में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं. ALSO READ: Sourav Ganguly की वाइफ की 10 ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज
5) वैशाली विश्वेश्वर(GT Cricketers Wife)

गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज विजय शंकर ने वैशाली विश्वेश्वर से शादी की हैं और दोनों एक बच्चें के पेरेंट्स भी हैं. हालाँकि वैशाली को देखकर कोई भी उनकी खूबसूरती का अंदाज़ा नहीं लगा पाता हैं.