Kedar Jadhav Wife : किसी ने सही कहा हैं कि समय बदलने में समय नहीं लगता हैं. ये कहावत भारत के पूर्व बल्लेबाज केदार जाधव पर एकदम फिट बैठती हैं. दरअसल 30 अप्रैल 2023 तक केदार मराठी भाषा में आईपीएल कमेट्री कर रहे थे लेकिन 1 मई को खबर ये आई कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें मौजूदा सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया हैं.
आरसीबी के 1 मई (सोमवार) को अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया हैं कि केदार जाधव को चोटिल ऑलराउंडर डेविड विली के स्थान पर टीम में शामिल किया गया हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम केदार जाधव की खूबसूरत पत्नी (Kedar Jadhav Wife) के बारे में बात करेंगे. ALSO READ: KKR टीम के इस खिलाड़ी की पत्नी खूबसूरती में देती है बॉलीवुड की हीरोइनों को मात
🔊 ANNOUNCEMENT 🔊
Indian all-rounder Kedar Jadhav replaces injured David Willey for the remainder of #IPL2023.
Welcome back to #ನಮ್ಮRCB, Kedar Jadhav! 🙌#PlayBold @JadhavKedar pic.twitter.com/RkhI9Tvpi1
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 1, 2023
कौन हैं केदार जाधव की पत्नी? (Kedar Jadhav Wife)

38 वर्षीय क्रिकेटर केदार जाधव ने 25 जून 2011 को स्नेहल जाधव से शादी की थी. जिसके बाद 2015 में उन्हें एक बेटे का आशीर्वाद भी मिला था.

स्नेहल की एक दिलचस्प बात ये हैं कि वह खुद भी एक क्रिकेटर रही हैं. दाए हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज स्नेहल ने वेस्ट ज़ोन, हैदराबाद, ओड़िसा और महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेला हैं. ALSO READ : Krunal Pandya की वाइफ की 10 खूबसूरत और ग्लैरमस PHOTOS

स्नेहल ने साल 2008 में डेब्यू किया था और 2015 में संन्यास से पहले एक फर्स्ट क्लास मैच, 37 लिस्ट ए मैच और 31 टी20 मैच भी खेले.

स्नेहल जाधव पेशे से क्रिकेटर रही हैं लेकिन देखने में वह किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं रही हैं. दरअसल उनकी खूबसूरती के सामने इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अभिनेत्री भी फेल हैं.

केदार जाधव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अक्सर अपनी खूबसूरत पत्नी की फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसी बीच हम आपके लिए स्नेहल की कुछ फोटोज लाए हैं. ALSO READ : वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों की पत्नियां बेहद ग्लैमरस, देखें फोटोज
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram