पाकिस्तान के पूर्व महान ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर क्रिकेट देश से जुड़े अन्य मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं. इसी बीच अफरीदी का कहना हैं कि बाबर आजम का कवर ड्राइव सर्वश्रेष्ठ हैं. उन्होंने कोहली और स्टीव स्मिथ से बेहतर बाबर का माना हैं.
शाहिद अफरीदी ने बाबर के कवर ड्राइव को माना बेस्ट

पाकिस्तान के एक लोकल न्यूज़ चैनल ने अफरीदी से पूछा था कि कोहली, बाबर और स्मिथ में से किसका कवर ड्राइव बेस्ट हैं?. इसके जवाब में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, बाबर बेहद ही खूबसूरत कवर ड्राइव खेलता है. बता दे अफरीदी के आलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने भी बाबर के कवर ड्राइव की तारीफ कर रहे हैं. ALSO READ: शाहिद अफरीदी की बेटी की खूबसूरती के आगे कई एक्ट्रेस पड़ जाती है फीकी
नासिर हुसैन ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कवर ड्राइव खेलने वाले क्रिकेटर के बारे में पूछा गया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि “मैंने विराट के बारे में भी बात की है, लेकिन बाबर का कवर ड्राइव पूरी तरह से असाधारण है.”
शाहिद अफरीदी ने दावा किया कि मिकी आर्थर की सलाह से हुआ बाबर को फायदा

अफरीदी ने बातचीत के दौरान ये भी खुलासा किया कि बाबर पाकिस्तान क्रिकेट टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर की सलाह पर अमल कर रहे हैं. अफरीदी ने कहा, “हम हमेशा से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका देने की बात करते हैं और उन्हें (बाबर)मौका भी दिया गया है. मेरा मानना हैं कि फिलहाल मिकी और टीम मैनेजमेंट इन सभी चीजों को कंट्रोल कर रही है. कप्तान बाबर भी खुद इस समय मैनेजमेंट के कहे अनुसार चल रहा है क्योंकि वर्ल्ड कप आ रहा है. इसलिए मेरा मानना हैं कि मैनेजमेंट, कोच और कप्तान एक ही प्लान में हैं.” ALSO READ: जानिए कौन हैं अक्सा अफरीदी जिसके प्यार में क्लीन बोल्ड हुए Shaheen Afridi, 3 फरवरी को होगा निकाह