विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के सबसे लोकप्रिय और फिट क्रिकेटर माने जाते हैं. उनका खेलने का अंदाज़ बेहद निराला हैं. दरअसल खेल के प्रति उनका जूनून और जज्बा उन्हें अन्य खिलाडियों से अलग बनाता हैं. कोहली एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो अपने क्रिकेट किटबैग को जी-जान से प्यार करते हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम कोहली के किटबैग की कीमत जानेगे.
1) विराट कोहली का बैट- 17 लाख रूपए

रन मशीन विराट कस्टम-मेड MRF के बल्ले से गेंदबाजों की धुनाई करते हैं. बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि उनके इस बैट की कीमत लगभग 17 लाख रूपए हैं. ALSO READ: RCB की हार के बाद फिर नवीन उल हक ने की शर्मनाक हरकत, इस तरह उड़ाया विराट कोहली का मजाक
2) विराट कोहली का हेलमेट- 12000 रूपए

विराट श्रेस मास्टर क्लास एयर टाइटेनियम हेलमेट पहनते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये हेलमेट की कीमत 12 हजार रूपए हैं.
3) विराट कोहली के ग्लव्स- 3000 रूपए

विराट मशहूर ब्रांड प्यूमा के ग्लव्स पहनते हैं और उनके इन ग्लव्स की कीमत लगभग 3 हज़ार रूपए के करीब होती हैं.
4) विराट कोहली के पैड- 3000 रूपए

विराट बल्लेबाजी के दौरान SG द्वारा बनाये गए बेहद स्पेशल पैड पहनना पसंद करते हैं. इन पैड्स की कीमत 3 हज़ार रूपए हैं. ALSO READ: कोहली या बाबर, जानिए किसका कवर ड्राइव हैं बेस्ट? शाहिद अफरीदी ने दिया जवाब
5) विराट कोहली के कपड़े- 10000 रूपए

विराट के कपड़े भी उनके किटबैग का हिस्सा होते हैं. उनके क्रिकेट कपड़ों के एक सेट की कीमत लगभग 10 हजार रूपए होती हैं.
6) किटबैग का अन्य सामान- 15000 रूपए

विराट के किटबैग में अन्य कई उपकरण होते हैं, जिसमे रिस्टबैंड, चश्मे और नेकचेन सहित हैं. इन सभी चीजों की कीमत लगभग 15000 रूपए के करीब होती हैं.
इन सब को मिला दिया जाए तो रन मशीन विराट कोहली के किटबैग की कीमत लगभग 25-30 लाख रूपए के बीच पहुँच जाती हैं.
नोट: आर्टिकल में विराट कोहली के किटबैग की जो कीमत दी गई हैं वो Ask.Ai की जानकारी पर आधारित हैं.