CSK vs PBKS: इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2023(IPL 2023) की चार तरफ धूम मची है। ऐसे में 2022 आईपीएल में सीएसके(csk) की टीम से कप्तानी कर चुके जडेजा भले ही पंजाब के खिलाफ अपने घर पर चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) से हार गये हों। लेकिन उनके खेल के तरीके की वजह से वह जीत गए। जडेजा एक ऑलराउंडर गेंदबाज है अरे बहुत ही खतरनाक तरीके से गेंदबाजी करते हैं ।
जडेजा ने कई बार ऐसे कारनामे किए हैं जो किसी नॉर्मल इंसान के बस की बात नहीं होती है। यही नहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जडेजा को सर जडेजा की उपाधि तक दी थी ।अब उन्होंने कुछ ऐसा ही कर दिया जिससे काफी चर्चा में है। जडेजा ने एक गेंद पर दो-दो विकेट ले लिए यह देख एंपायर भी हैरान रह गया। ALSO READ : CSK vs PBKS: आखिरी बॉल पर मिली हार से भड़के एमएस धोनी, इन्हें ठहराया हार के लिए जिम्मेदार
एक गेंद पर जडेजा ने चटकाए 2 विकेट (CSK vs PBKS)
टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 200 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। जिसका पीछा करते हुए धवन और प्रभासिमरन ने महज 26 गेंद में 50 रन खेलते हुए पंजाब को तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन पांचवें ओवर में देशपांडे ने धवन को कैच आउट कर दिया। जिसकी बाद पावरप्ले टीम स्कोर पर 1 विकेट पर 62 रन बनाया था। जिसके बाद आठवें ओवर में मोईन अली के खिलाफ प्रभसिमरन ने दूसरा छक्का लगाया। लेकिन रविंद्र जडेजा की जाल में वह फंस गए।

वहीं 11 वें ओवर में गेंद जडेजा के हाथ में ही मार बैठे और आउट हो गए। जडेजा को एक आसान सा कैच मिला और उसके बाद उन्होंने देखा कि नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद लिविंगस्टोन क्रीज से बाहर है तब उन्होंने उन्हें भी रन आउट करने की कोशिश की जिसको देखकर अंपायर भी हंसने लगे। लिविंगस्टोन ने 24 गेंद में 40 रन बनाया था 16 में वरना 9 छक्का मारकर मैच पंजाब की ओर मोड़ दिया था। हालांकि जडेजा अपनी इस हरकत की वजह से खूब चर्चा में हैं।
ये भी पढ़ें-पानीपूरी बेचने वाले Yashasvi Jaiswal ने IPL 2023 में रचा इतिहास, देखें कैसा रहा हैं उनका सफर