CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2023 के 41वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने चेन्नई के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया हैं. मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 200 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब की टीम 19 ओवर तक 192 रन बना लिए थे और आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरुरत थी. जिसके बाद सिकंदर रजा ने बैटिंग करते हुए अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी.
हार दुखी हुए एमएस धोनी (CSK vs PBKS)

200 रन बनाने के बाद अपने घरेलू मैदान पर मिली हार से चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान एमएस धोनी काफी निराश नजर आए थे. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने कहा, ‘हमे इस तरह की चीजों के लिये तैयार रहना चाहिए कि क्या किया जाना चाहिए ये सोचना चाहिए. हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन आखिरी के ओवरों में हमने 10-15 रन कम बनाए. हमारी गेंदबाजी में सुधार की जरुरत हैं. इस पिच पर धीमी गेंदे थोड़ी मददगार साबित हुई.’
धोनी ने खराब गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराते हुए आगे कहा, ‘मेरा मानना हैं कि इस पिच पर 200 का स्कोर अच्छा था. हमने मैच में दो ओवर बेहद खराब डाले. मैच में हालात अच्छे थे लेकिन हमने फिर भी गेंदबाजी अच्छी नहीं की. मैच में पथिराना ने अच्छी गेंदबाजी की. हमे शुरूआती 6 ओवरों में और अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी.’ ALSO READ : Sachin Tendulkar Birthday: धोनी, कोहली या सचिन तेंदुलकर, जानिए कमाई के मामलें में कौन हैं सबसे आगे
4 विकेट से जीता पंजाब (CSK vs PBKS)

मैच में सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए डेवोन कॉनवे ने नाबाद 92 रनों की मदद से 20 ओवरों में 200/4 का स्कोर बनाया. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह, सैम कुरेन, राहुल चाहर और सिकंदर रजा ने 1-1 विकेट लिया.
जवाब में पंजाब की ओर प्रभसिमरन सिंह ने 42 और लियम लिविंगस्टोन 40 रनों की मदद से 20 ओवरों में 201/6 का स्कोर बनाया और मैच 4 विकेट से जीत लिया. ALSO READ: धोनी, कोहली या रोहित नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को अपना आइडल मानते हैं Rinku Singh