बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर को रविवार(29 जनवरी) को कर्नाटक के हम्पी में एक म्यूजिक इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसमे सभी को हैरान कर दिया हैं. दरअसल शो के दौरान द वहां मौजूद लोगों ने उन पर बोतल फेंककर हमला किया. बताया जा रहा हैं कि कार्यक्रम के लिए खेर ने एक भी कन्नड़ गाना नहीं गया था, जिससे लोग नाराज हो गए और घटना को अंजाम दिया.
इस घटना पर पुलिस ने कहा कि हम्पी फेस्टिवल के समापन समारोह के दौरान सिर्फ हिंदी गाने गाने के लिए सिंगर कैलाश खेर से नाराज भीड़ ने उन पर एक बोतल फेंकी थी. पुलिस ने इस मामलें में दो लोकल लोगों प्रदीप (22) और सूरा (21) को गिरफ्तार किया गया है और उनके बयान दर्ज किए गए हैं.
कैलाश खेर पर हुआ हमला

कैलाश खेर पर हुए हमले की एक विडियो भी वायरल हो रही हैं. विडियो में देखा जा सकता हैं कि जब खेर परफॉर्म कर रहे थे तब एक बोतल उनकी ओर फेंकी गई लेकिन अच्छी बात ये रही कि खेर को इससे कोई नुक्सान नहीं पहुंचा और बोतल उनके पीछे स्टेज पर गिर जाती है.
विडियो में सबसे दिलचस्प बात ये देखने को मिली कि हमला होने के बाद सिंगर ने बिना किसी दिक्कत के अपना परफॉरमेंस जरी रखा. हालंकि कुछ सेकंड बाद, एक अधिकारी को स्टेज से आधी भरी पानी की बोतल को हटाते हुए देखा गया.
देखें विडियो:-
हम्पी उत्सव में कैलाश खेर के कार्यक्रम के दौरान उन पर बोतलें फेंकने के आरोप में बल्लारी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है बोतल फेकने वाला कन्नड़ गाने न बजाने से नाराज थे । @Kailashkher pic.twitter.com/LPEBgFCCH4
— Namrata Dubey (@namrata_INDIATV) January 30, 2023
बात दे तीन दिवसीय हम्पी फेस्टिवल की शुरुआत पिछले शुक्रवार से शुरू हुआ. ये कर्नाटक सरकार द्वारा पूर्व विजयनगर साम्राज्य की विरासत को मनाने के लिए आयोजित एक वार्षिक उत्सव है.