भारत की माहिला अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि आईसीसी ने पहली बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था, ऐसे में पहली ही बारी में खिताब जीतना टीम के लिए बड़ी उपलब्धि हैं. भारत की इस जीत में सबसे अहम भूमिका कप्तान शैफाली वर्मा की रही हैं. तूफानी बैटिंग के आलावा उन्होंने अपनी कप्तानी से टीम की खिलाडियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाया हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम शेफाली वर्मा की नेट वर्थ और उनके करियर के बारे में जानेगे.
शेफाली वर्मा का इंटरनेशनल करियर

2 दिन पहले 19 साल की हुई शैफाली वर्मा ने साल 2019 में टी20I क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. जिसके बाद से इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से सभी के होश उड़ा डाले हैं.
शेफाली ने अब तक अपने करियर में 2 टेस्ट मैचों में 60.50 की औसत से 242 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा हैं. वर्मा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 21 मैचों में 26.55 की औसत और 83.62 की दमदार स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाये हैं. जिसमे नाबाद 71 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 4 अर्द्धशतक शामिल हैं. ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022: जानिए की संपत्ति के मालिक हैं टूर्नामेंट की टॉप 8 टीमों के कप्तान
शेफाली वर्मा टी20I की स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मानी जाती हैं. उन्होंने अब तक खेले 51 टी20I मैचों में 26.42 की औसत और 134.53 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1231 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 73 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 5 अर्द्धशतक भी लगाये हैं.
शेफाली वर्मा की नेट वर्थ

भारतीय माहिला क्रिकेट टीम के सबसे होनहार खिलाड़ियों में से एक शेफाली वर्मा weknowcricket.com के अनुसार लगभग 1.5 मिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन हैं जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 11 करोड़ के बराबर हैं. अंकिता लोखंडे से मिताली राज तक जब सेलेब्स को उनके बोल्ड चॉइस के लिए ट्रोल किया गया
माहिला टी20 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद निश्चित रूप से शेफाली वर्मा की नेट वर्थ में इजाफा देखने को मिलेगा.