बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने 4 साल के लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की हैं. यही कारण हैं कि अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए सिनेमाघरों में फैन्स की भारी भीड़ उमड़ रही हैं. सिनेमाघरों के आलावा सोशल मीडिया पर भी सिर्फ इसी फिल्म की ही चर्चा हो रही हैं.
इन सब के बीच किंग खान के एक फैन ने ट्विटर पर बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान से पूछा कि ‘पठान’ पर उनके बेटे अबराम खान का क्या रिएक्शन है. इस सवाल एक जवाब में दिग्गज एक्टर ने मजेदार जवाब दिया.
अबराम को कैसी लगी पठान?

बता दे शाहरुख खान बीतें कई दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, इस दौरान वह अपने फैन्स के साथ लगातार सवाल-जवाब कर रहे हैं. शनिवार(28 जनवरी) को शाहरुख खान ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ ‘आस्क में एनिथिंग’ सेशन रखा. इसी दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा कि ‘सर पठान देखने के बाद अबराम खान की प्रतिक्रिया क्या हैं?.’ इस जवाब के जवाब में किंग खान ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कैसे लेकिन उन्होंने कहा पापा ये सब कर्मा है..तो मुझे विश्वास है.’ शाहरुख खान ये मजेदार जवाब उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा हैं.
I don’t know how but he said papa it’s all Karma. So I believe it. https://t.co/kIG6InIpGa
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
5 दिन में 500 करोड़ी बनी पठान

25 जनवरी को सिनेमाघरो में रिलीज हुई पठान ने सिर्फ पांच दिनों में वर्ल्डवाइड 500+ करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं. पठान सिर्फ 5 दिनों में 500 करोड़ का जादुई आंकड़ा छूने वाली हिंदी फिल्म बन गई हैं. बता दे इस फिल्म में शाहरुख खान के आलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे स्टार्स हैं.
#Pathaan 5 days WW Gross expected to be in the range of ₹ 550 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 30, 2023