Adah Sharma Net Worth: द करेल स्टोरी फिल्म इन दिनों छाई हुई हैं. दरअसल लगातार विवादों के बीच ये फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसके बाद से ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं. हालंकि कुछ राज्यों में इस फिल्म को बैन भी कर दिया हैं. फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी का दिल खुश कर दिया हैं.
बता दे ये फिल्म 3 लड़कियों की ज़िन्दगी पर आधारित हैं और पूरी फिल्म इन्ही के इर्द-गिर्द घूमती हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम अदा शर्मा की नेट वर्थ जानेगे.
अदा शर्मा की संपत्ति (Adah Sharma Net Worth)

द केरल स्टोरी से रातोंरात स्टार बनने वाले अभिनेत्री अदा शर्मा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 10 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. ये अदाकारा एक फिल्म के लिए एक से 3 करोड़ रूपए की फ़ीस लेती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने द केरल स्टोरी फिल्म के लिए भी एक करोड़ फ़ीस ली हैं. ALSO READ: अदा शर्मा से लेकर योगिता तक जानिए ‘The Kerala Story’ की पूरी स्टार कास्ट की फीस
अदा शर्मा का घर और कार कलेक्शन (Adah Sharma Net Worth)

30 वर्षीय खूबसूरत हसीना अदा शर्मा ने मुंबई में एक बेहद आलीशान और लग्जरी अपार्टमेंट ख़रीदा हुआ हैं. जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. बात अगर उनके कार कलेक्शन की करें तो उनके गैरेज में ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और ऑडी ए4सी जैसी महंगी गाड़ियाँ हैं.
अदा शर्मा का करियर (Adah Sharma Net Worth)

अदा शर्मा ने साल 2008 में फिल्म ‘1920’ से डेब्यू किया था. जिसमे बाद से उन्होंने अब तक लगभग डेढ़ दर्जन फ़िल्में की हैं. द केरल स्टोरी से पहले अदा कमांडो 3 और अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी में भी नजर आई थी. फिल्मों के आलावा अदा शर्मा ने कई वेब सीरीज भी की हैं, आखिरी बार वह साल 2022 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘Meet Cute’ में नजर आई थी. ALSO READ: अदा शर्मा की ये 10 बोल्ड फोटोज देखकर दिल की धड़कन हो जाएगी तेज