इन दिनों फिल्म “द केरल स्टोरी” The Kerala Story काफी चर्चा में है। और विवादित भी है हालांकि कोर्ट ने इस के ट्रेलर को देखकर इस फिल्म को रिलीज करने का आदेश दे दिया है। कोर्ट का कहना है कि इस फिल्म में किसी भी तरह के धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश नहीं की गई है। और यह फिल्म ISIS पर बनी है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के कलाकारों को कितनी फीस मिली है।

इस फिल्म को सुदीप्तो सेन(Sudipto Sen) के डायरेक्शन में बनाया गया है। “द केरल स्टोरी” The Kerala Story इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसे बैन करने की मांग उठाई गई थी। इस फिल्म में 32000 महिलाओं का ब्रेनवाश पर आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी को दिखाया गया है जो दर्शकों को बहुत अट्रैक्ट कर रही है। लेकिन कई लोगों ने इस कहानी को झूठा बताते हुए इसका विरोध भी किया और फिल्म को रोक लगाने की मांग की।
40 करोड़ की लागत से बनी है फिल्म The Kerala Story

बता दें कि इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए लोगों ने मांग उठाई लेकिन कोर्ट ने साफ इंकार कर दिया और इस फिल्म को बनाने में 40 करोड़ की लागत आई है।
The Kerala Story की लीड एक्ट्रेस अदा की फीस

बता दें कि द केरल स्टोरी की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा है और उन्होंने इसके लिए एक करोड़ फीस चार्ज किया। “फिल्म द केरल स्टोरी” के लिए योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी (Yogita Bihani, Sonia Balani and Siddhi Idnani) ने 30-30 लाख बतौर फीस लिए हैं। इन सभी कलाकारों ने फिल्म में अहम योगदान दिया है। वहीं विजय क्रिष्णन ने 25 लाख और प्रनय पचौर ने 20 लाख रुपये और प्रनव मिश्रा ने 15 लाख रुपये चार्ज किए हैं।