Ishan Kishan Net Worth 2023: बाए हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों आईपीएल में बीजी हैं. इसी बीच उनके लिए एक अच्छी खबर आई हैं. दरअसल किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए चोटिल केएल राहुल के स्थान पर टीम इंडिया में चुना गया हैं. इस दौरान सबसे खास बात ये रही हैं कि उन्होंने आईपीएल 2023 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया हैं. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में चुना हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम ईशान किशन की नेट वर्थ और करियर के बारे में जानेगे.
ईशान किशन की सम्पत्ति (Ishan Kishan Net Worth 2023)

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भारत के लिए वनडे और टी20I क्रिकेट खेलते हैं. बात अगर उनकी नेट वर्थ की करें तो वह लगभग 60 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी कमाई का स्रोत्र क्रिकेट और विज्ञापनों से आता हैं.
ईशान किशन को साल 2016 में गुजरात लायंस की टीम ने सिर्फ 35 लाख रूपए में साइन किया था हालाँकि आईपीएल 2023 में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और उन्हें 15.25 करोड़ रूपए की मोटी फ़ीस मिल रही हैं. ALSO READ: Bajrang Punia Net Worth 2023: जानिए कितनी संपत्ति के मलिक बजरंग पूनिया
ईशान किशन का पटना, बिहार में एक लग्जरी घर हैं, जोकि कीमत करोड़ों में बताई जाती हैं. इसके आलावा उनके पास कुछ महंगी कारें भी हैं.
ईशान किशन का करियर (Ishan Kishan Net Worth 2023)

ईशान किशन ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 14 वनडे मैचों में 42.5 की औसत और 106.03 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाये हैं. जिसके एक दोहरा शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. बात अगर उनके टी20I की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 27 टी20I मैचों में 25.12 की औसत और 122.74 की स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए हैं. जिसमे 4 अर्धशतक शामिल हैं. ALSO READ: Brij Bhushan Sharan Singh Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं बृजभूषण शरण सिंह
ईशान किशन के आईपीएल करियर की बात करें तो 24 वर्षीय बल्लेबाज ने 85 मैचों की 80 पारियों में 29.23 की औसत और 132.94 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 2163 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 99 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 14 अर्धशतक जड़े हैं.