Shikhar Dhawan Net Worth 2023: सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन बीतें कुछ समय से खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया की प्लेइंग से बाहर हैं. हालाँकि उन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में वापसी के संकेत दे दिए हैं. दरअसल अगले साल कैरिबियन सरजमी पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना हैं. ऐसे में गब्बर के बैट से रन निकलना भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम शिखर धवन की नेट वर्थ, करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में जानेगे.
शिखर धवन की संपत्ति (Shikhar Dhawan Net Worth 2023)

भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन की नेट वर्थ लगभग 15 मिलियन डॉलर हैं जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 125 करोड़ रूपए के बराबर हैं. उनकी कमाई का मुख्य जरिया अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेट मैच और इंडियन प्रीमियर लीग हैं. इसके आलावा वह कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन भी करते हैं. जिससे उन्हें सालाना करोड़ों की कमाई होती हैं. ALSO READ: जानिए Shikhar Dhawan कैसे बने क्रिकेट के गब्बर? किस से की शादी और कितने हैं उनके बच्चें
शिखर धवन का घर और कार कलेक्शन (Shikhar Dhawan Net Worth 2023)

शिखर धवन दिल्ली के एक सुपर लग्जरी घर में रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रूपए हैं. इसके आलावा उनका मुंबई और ऑस्ट्रेलिया में भी एक घर हैं. जिसकी कीमत करोड़ों में हैं.
टीम इंडिया के गब्बर के कलेक्शन की बात करें तो उनके पास 80 लाख रूपए की कीमत वाली मर्सिडीज GL350 CDI के आलावा एक ऑडी कार भी हैं.
शिखर धवन की पर्सनल लाइफ (Shikhar Dhawan Net Worth 2023)

खब्बू बल्लेबाज धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में एक पंजाबी खत्री परिवार में सुनैना और महेंद्र पाल धवन के घर हुआ था. शिखर ने साल 2012 में खुद से 10 साल बड़ी तलाकशुदा माहिला आयशा मुखर्जी से शादी की थी हालाँकि साल 2022 में उनका तलाक हो गया. दोनों का एक बेटा भी हैं, जिसका नाम जोरावर धवन हैं. ALSO READ: बिना बताए पिता ने शिखर धवन की कर दी दूसरी शादी पक्की… देखें कौन हैं लड़की