Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. हालाँकि इसका कारण उनकी राजीनीति नहीं बल्कि परिणीती हैं. दरअसल राघव ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा से सगाई की हैं. 13 मई (शनिवार) को दिल्ली में करीब 400 साल पुराने कपूरथला हाउस में इस पॉवर कपल ने सगाई का एक शाही कार्यक्रम रखा. जिसमे दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री सहित बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा व मशहूर सिंगर मीका सिंह भी शामिल किए.
दोनों की सगाई के बाद से सोशल मीडिया पर कई पुराने वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले परिणीती का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमे वह ये कहती हुई सुनाई दे रही थी कि मैं कभी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करुँगी और अब उन्होंने राघव चड्ढा को अपना हमसफर बनाने का फैसला कर लिया हैं.
वायरल हुआ Raghav Chadha का विडियो

परिणीती चोपड़ा के आलावा अब राघव चड्ढा का भी एक वीडियो छाया हुआ हैं. ये वीडियो भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का विदाई सेशन के दौरान का था. जब उन्होंने परिणीती के होने वाले पति राघव चड्ढा को प्यार का सबक सिखाया था. ALSO READ: सगाई की अंगूठी पहनने के बाद Raghav Chadha ने मंगेतर परिणीती चोपड़ा को किया Kiss, लीक हुई वीडियो
दरअसल वीडियो में नायडू के फेयरवेळ में राघव उनकी तारीफ में में स्पीच देते हुए कहते हैं कि ‘पहला स्कूल, पहला प्रिंसिपल, पहला प्यार… ये सदन में जब मैं आया तो पहले चेयरमैन(नायडू) के रूप में जब मैंने अपने संसदीय जीवन की शुरुआत की. मैं सदैव आपको याद रखूँगा सर.’

राघव की बात सुनकर एम. वेंकैया नायडू ने चुटकी लेते हुए कहा, कि ‘राघव क्या पहला प्यार?… प्यार एक ही होता हैं न.. एक बार दूसरी बार तीसरी बार.. ऐसा तो नहीं होता न..? पहला प्यार ही होता हैं.’
एम. वेंकैया नायडू की बात सुनकर राघव ने हँसते हुए कहा, कि ‘सर मैं इतना अनुभवी हूँ.. अभी जीवन में इतना अनुभव नहीं हुआ हैं लेकिन अच्छा होता हैं पहला प्यार. समझाया हैं मुझे लोगों ने.’ ALSO READ: Pawan Singh Video: काजल राघवानी को अकेला पाकर पवन सिंह ने कर दिया ये कांड, वीडियो हुई वायरल
फिर नायडू कहते हैं कि ‘पहला प्यार अच्छा होता हैं, वही प्यार हमेशा रहना हैं, जिंदगीभर- जिंदगीभर….’
देखें Raghav Chadha का विडियो:
View this post on Instagram