परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शनिवार(13 मई) को सगाई कर ली. ये बेहद शाही फंक्शन दिल्ली के चर्चित कपूरथला हाउस में हुआ, जिसमे प्रियंका चोपड़ा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित देश की कई बड़ी हस्तियाँ हासिल हुई.
राघव-परिणीती की सगाई फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं, जोकि उनके फैन्स के लिए बेहद हैरानी वाली हैं.
Raghav Chadha ने किया परिणीती चोपड़ा को kiss

परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई के खास मौके पर मशहूर सिंगर मीका सिंह भी पहुंचे थे. इस दौरान राघव-परिणीती ने मीका द्वारा गाए गए गाने पर डांस किया. इसके बाद दोनों ने केक भी काटा और फिर एक-दूसरे को खिलाया.
पार्टी में सबसे दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब केक खिलाने के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सभी के सामने लिप किस किया और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया. इसके बाद इस खूबसूरत कपल ने भांगड़ा भी किया. जिसके वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. ALSO READ: Raghav Chadha से पहले बॉलीवुड के इन 4 मर्दों के साथ संबंध बना चुकी हैं Parineeti Chopra
देखें Raghav Chadha की वीडियो:-
View this post on Instagram
कब करेंगे परिणीती चोपड़ा और Raghav Chadha शादी?

परिणीती और राघव को लेकर मीडिया में कई दिनों से काफी बातें की जा रही थी. हालाँकि शनिवार(13 मई) को दोनों सगाई कर ली. इसके बाद दोनों मीडिया से मिले और सभी का शुक्रिया अदा किया. सगाई के बाद से दोनों के फैन्स अब दोनों की शादी को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं हालाँकि ये शाही शादी कब होगी. इसे लेकर अभी कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं.
बता दे परिणीति की सगाई के खास मौके पर बॉलीवुड की देसी गर्ल और परिणीती की कजिन प्रियंका चोपड़ा भी दिल्ली आई थी. उन्होंने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से फंक्शन की फोटो और वीडियो भी शेयर की और लिखा कि अब उन्हें परिणीति और राघव की शादी का बेसब्री से इंतजार है. ALSO READ: Parineeti Raghav Engagement: राघव चड्ढा की हुई परिणीति चोपड़ा, वायरल हुई सगाई की PHOTOS