Honda Elevate SUV Revealed: भारत में हर साल नई-नई गाड़ियां लांच होती हैं। साल 2023 यानी की इस साल भी में इंडिया में बहुत सी कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को उतारने वाली है। ऐसे में हौंडा भी अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी एलिवेट(compact SUV Elevate) को लांच करेगी। कंपनी अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी अपकमिंग का Buzz बना रही है और थोड़ी झलक दिखा सकती है।
टि्वटर हैंडल पर शेयर की जानकारी (Honda Elevate SUV)
Witness the #WorldPremiere of the most awaited SUV, the all-new Honda Elevate on June 06, 2023. Mark your calendar for the big unveil!#HondaElevate #NewHondaSUV #AllNewElevate pic.twitter.com/sc8TVGpjgN
— Honda Car India (@HondaCarIndia) May 15, 2023
बता दें कि ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की गई है कि कार का वलर्ड प्रीमियर जून को होगा। इस कार का 6 जून को वर्ल्ड वाइड अनवील होगी। वहीं कंपनी ने अपनी कार की टीजर फोटो को भी लॉन्च किया है। जिसको देख कर ये समझ में आ रहा है कि कंपनी कार में सनरूफ देगी। वहीं जिन गाड़ियों से इस कार का मुकाबला होने वाला है। उसमें Maruti Suzuku,Hyundai Creta, Kia Seltos, Grand Vitara हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी कार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती हैं।
इस कार के टीजर इमेज में को देख कर साफ पता चल रहा है कि कंपनी अपनी अपकमिंग कार में पैनारोमिक सनरूफ नहीं देने वाली है।इमेज में फीचर्स दिखाई दे रहे हैं, उसमें रूफ टेल्स, शार्क फिन एंटीना और बॉडी कलर्ड ORVMs है।
Honda Elevate की कीमत (Honda Elevate SUV)

बात करें इस कार के कीमत की तो होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की कीमत 10.5 लाख से लेकर 20 लाख रुपए के बीच हो सकती है। वहीं Hyundai Creta की कीमत 10.87 लाख और 19.20 लाख (एक्स-शोरूम) तक है। इसके अलावा अगर बात करें Maruti Grand Vitara की कीमत 10.70 लाख और 19.95 लाख रुपए के बीच है। वहीं Kia Seltos भी पीछे नहीं है। इसकी कीमत 10.89 लाख और 19.65 लाख रुपए के बीच है।
Honda Elevate SUV का इंजन

कंपनी की5 तरफ से इस कार में दिए जाने वाले इंजन को लेकर तो कोई खुलासा नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक इसमें 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है।